26 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

WPL 2025: RCB ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, टूट गए ये 10 बड़े रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। गत चैंपियन रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने डब्ल्यूपीएल (WPL 2025) के तीसरे सत्र के उद्घाटन मुकाबले में आस्ट्रेलियन आलराउंडर एलिसे पेरी (Ellyse Perry) (57) और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (64*) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज, मिनटों में बिके टिकट

वडोदरा में खेले गए टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में आरसीबी (RCB) ने केवल 18.3 ओवर में ही चार विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। यह डब्ल्यूपीएल (WPL) इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। गुजरात जायंट्स के लिए सत्र बदल गए परंतु लक्ष्य का बचाव करने की क्षमता विकसित नहीं हुई।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 201 रन बनाए तो एक समय यह लक्ष्य बहुत दूर लग रहा था। गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर की धुआंधार पारी (79) के बाद आलराउंड प्रदर्शन (33/2) भी टीम की जीत के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ। इसका प्रमुख कारण रहा रिचा घोष (64*) और एलिसे पेरी (Ellyse Perry) (57) की धमाकेदार पारी।

हालांकि 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गत चैंपियन की शुरुआत अच्छी नहीं थी। टीम ने केवल 14 रनों पर अपने दोनों ओपनर का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद पहले एलिसे पेरी और फिर अंत में रिचा घोष ने धमाकेदार पारी खेलकर नौ गेंद शेष रहते ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस दौरान रिचा को कनिका (30) का भी पूरा साथ मिला, दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अविजित 93 रन जोड़े। पेरी (Ellyse Perry) ने केवल 34 गेंदों में 6 चौके और दो छक्‍के की मदद से 57 रन बनाए। वहीं रिचा घोष ने 27 गेंदों में सात चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।

Tag: #nextindiatimes #WPL2025 #RCB

RELATED ARTICLE

close button