26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

Women’s T20 World Cup: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women’s T20 World Cup) की शुरुआत हो चुकी है। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण इस टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया (Team India) आज यानी 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। जबकि 6 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें-Women’s T20 World Cup 2024: इंग्लैंड टीम का ऐलान, इनको मिली एंट्री

भारत-पाक महामुकाबला रविवार को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट (Women’s T20 World Cup) में कुल दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। 18 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महासंग्राम में कुल 23 मैच खेले जाएंगे और फाइनल 20 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम (Team India) पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश कर रही है। भारत को इस टूर्नामेंट (Women’s T20 World Cup) का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

बता दें कि भारत के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप ( Disney+ Hotstar) और वेबसाइट पर किया जाएगा। T20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के उद्घाटन मैच में बांग्लादेश का सामना टूर्नामेंट की नई टीम स्कॉटलैंड से हुआ। बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराकर महिला टी20 विश्व कप में अपनी शुरुआत की। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज प्रमुख टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। भारत (Team India) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में आया जब वे फाइनल में पहुंचे लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गए।

IND W vs NZ Women’s Playing 11:

भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।

न्यूजीलैंडः सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूके हालीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गैज (विकेटकीपर), हनाह रोव, जेस केर, लेघ कास्पेरेक, ली ताहुहू।

Tag: #nextindiatimes #WomenT20WorldCup #TeamIndia

RELATED ARTICLE

close button