लाइफस्टाइल डेस्क। सप्ताह के सात दिनों में से गुरुवार (Thursday) ऐसा दिन है जिस दिन कई सारे काम करने की मनाही होती है या फिर यूं कह सकते हैं कि वो काम करना वर्जित माना जाता है। मान्यता है कि गुरुवार को महिलाओं को बाल धोने (Hair Wash) से बचना चाहिए। गुरुवार लक्ष्मीनारायण का भी दिन कहलाता है। इस दिन वर्जित कार्य करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) दोनों ही रूठ जाते हैं।
यह भी पढ़ें-पीरियड्स में भी पूजा कर सकती हैं महिलाएं! जानिए क्या होता है नियम
इसके अलावा मंगलवार और शनिवार को भी बाल काटना, नाखून काटना और शेविंग नहीं करना चाहिए। इन सबके पीछे क्या वजह है इसके बारे में जानेंगे। शास्त्रों में बताया गया है कि आपको बाल सप्ताह के कुछ विशेष दिनों में ही धोने चाहिए और कुछ दिनों में बाल धोने से परहेज करना चाहिए, इनमें से गुरुवार (Thursday) का दिन भी विशेष है। मान्यता है कि इस दिन बाल धोना (Hair Wash) आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है और आपसी मतभेद का कारण बन सकता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं की कुंडली में बृहस्पति को पति और संतान का कारक माना गया है। गुरुवार (Thursday) को महिलाओं के बाल धोने से उनका गुरु कमजोर होता है। जिसका असर पति और बच्चों के अलावा घर के अन्य लोगों पर भी पड़ता है। यही कारण है कि महिलाओं को गुरुवार (Thursday) के दिन बाल धोने से बचना चाहिए। साथ ही गुरुवार के दिन बाल काटने के पीछे भी यहीं तर्क दिया जाता है। गुरुवार को नाखून काटने से धन की हानि होती है, जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।
यदि हम विज्ञान (science) की बात करें तो गुरुवार के दिन बाल धोना या न धोना आपकी पसंद पर निर्भर करता है और यह व्यक्तिगत सोच पर आधारित है। विज्ञान के अनुसार इस दिन बाल धोने से कोई नुकसान नहीं है और इसका कोई ठोस कारण भी नहीं है। हालांकि यदि हम विज्ञान की न मानें और ज्योतिष का पालन करें तो गुरुवार के दिन बाल धोने से कई नुकसान हो सकते हैं, इसलिए इससे बचना ही आपके लिए बेहतर विकल्प है।
Tag: #nextindiatimes #Thursday #HairWash