34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी, गोली मारने का आदेश, विशेष टीम रवाना

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को भी वन विभाग (Forest Minister) भेड़ियों (Wolf) को पकड़ने में नाकाम रहा। इस बीच भेड़िया (Wolf) लगातार हमलावर है। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़ियों के हमले को लेकर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अगर पकड़ में नहीं आ रहे तो गोली मार दो।

यह भी पढ़ें-बहराइच में नहीं थम रहा आदमखोर भेड़िए का आतंक, दो पर किया हमला

जिले के महसी तहसील के 35 गांवों में माताएं रतजगा कर अपने बच्चों (children) की सुरक्षा कर रही हैं तो वहीं पुरुष पहरेदारी में जुटे हैं। अब वन मंत्री अरुण सक्सेना बुधवार को खुद ऑपरेशन भेड़िया (Wolf) की मॉनिटरिंग के लिए बहराइच पहुंच रहे हैं। उनके साथ प्रभारी मंत्री संजय निषाद भी रहेंगे। बहराइच (Bahraich) पहुंचकर दोनों मंत्री ऑपरेशन भेड़िये (Wolf) की समीक्षा करेंगें।

ऑपरेशन भेड़िये (Wolf) की समीक्षा बैठक में वन अधिकारियो के साथ DM-SP मौजूद रहेंगे। आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा होंगी। उधर नरभक्षी भेड़िए की तलाश में वन विभाग (Forest Minister) की तरफ से खास तैयारी की गई है। गोंडा (Gonda) के मुख्य वन्य संरक्षक एपी सिन्हा ने बताया कि आदमखोर भेड़ियों से प्रभावित इलाकों को चार सेक्टर्स में बांटा गया है।

वहां एक्सपर्ट्स (experts) की टीम लगाई गई है, जो इलाके में गश्त कर रही हैं। भेड़ियों (Wolf) को गोली मारने का आदेश है, लिहाजा तीम्रिफले के साथ तैनात है। एपी सिन्हा ने बताया कि ये भेड़िये (Wolf) बहुत ही चालाक हैं। हमला (attack) करने से पहले रेकी कर बच्चों पर नजर रखते हैं। फिर मौका देखकर हमला कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Wolf #Bahraich #ForestMinister

RELATED ARTICLE

close button