श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट (candidates) की पहली लिस्ट (first list) जारी करने के एक घंटे भीतर ही यू-टर्न ले लिया। बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मीटिंग जारी है, इसलिए कुछ बदलावों के बाद दोबारा उम्मीदवारों (candidates) की लिस्ट जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली सूची
इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट (first list) में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह समेत कई नेताओं का टिकट काट दिया था। सोमवार सुबह जारी पहली लिस्ट (first list) में पार्टी ने 44 नामों का ऐलान किया था। सूत्रों के अनुसार पहली लिस्ट में दिग्गजों के नाम काटे जाने से पार्टी में सुगबुगाहट शुरु हो गई थी। बता दें कि जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) ने सोमवार को अपने 44 उम्मीदवारों (candidates) की पहली सूची जारी की थी।

उम्मीदवारों (candidates) की यह पहली लिस्ट (first list) कई मायनों में चौंकाने वाली थी। बीजेपी (BJP) ने 44 उम्मीदवारों (candidates) की अपनी पहली लिस्ट में प्रथम चरण के मतदान वाली 15 सीटों पर, दूसरे चरण के मतदान वाले 10 सीटों पर और तीसरे चरण में वोटिंग (voting) वाले 19 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। लेकिन इस लिस्ट में जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल नहीं थे।
यहां तक कि पार्टी ने जम्मू कश्मीर भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना को भी अपनी पहली लिस्ट में जगह नहीं दी गई थी। राज्य में पहले चरण के तहत विधानसभा की जिन 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान (voting) होना है, उन सीटों पर नामांकन (nominations) की आखिरी तारीख मंगलवार, 27 अगस्त ही है। पहले चरण के तहत जम्मू कश्मीर में 24 सीटों पर मतदान होगा।
Tag: #nextindiatimes #BJP #candidates