31.9 C
Lucknow
Tuesday, May 20, 2025

मात्र 50 रु. के निवेश से बन जाएंगे लखपति, कमाल है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम

नई दिल्ली। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके भविष्य के लिए एक अच्छी रकम जोड़ना चाहते हैं और वो भी बिना किसी जोखिम के, तो पोस्ट ऑफिस (post office) की आरडी स्कीम (RD scheme) आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह एक ऐसी सरकारी स्कीम है जहां आपका पैसा न सिर्फ पूरी तरह सुरक्षित रहता है बल्कि उस पर बढ़िया ब्याज (interest) भी मिलता है।

यह भी पढ़ें-10 रुपये की इस चीज से करें बाथरूम की सफाई, चमक उठेगा कोना-कोना

पोस्ट ऑफिस (post office) की आरडी स्कीम (RD scheme) के तहत आप हर रोज सिर्फ 50 रुपये बचाकर पोस्ट ऑफिस (post office) की इस स्कीम से लखपति बन सकते हैं। आप हर दिन 50 रुपये की छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति हर दिन 50 रुपये बचाता है, तो वो महीने के 1500 रुपये बचाएगा। इस बचत को आप पोस्ट ऑफिस में निवेश कर लखपति बन सकते हैं।

अब ज़रा इस स्कीम (RD scheme) की कैलकुलेशन आपको समझाते हैं। अगर कोई व्यक्ति हर दिन 50 रुपये की बचत के हिसाब से महीने में 1500 रुपये हर महीने पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश करता है, तो 6.7 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 5 साल बाद 1,78,415 रुपये मिलते हैं। इसके साथ ही आपको कुल रिटर्न 28,415 रुपये का मिलेगा। इस तरह से आप 50 रुपये की बचत से लखपति (millionaire) बन सकते हैं। वहीं अगर आप 3 साल के लिए 1500 रुपये निवेश करते हैं तो 6.7 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 99,874 रुपये मिलते हैं। इसमें आपको कुल रिटर्न 9874 रुपये का मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस (post office) आरडी स्कीम (RD scheme) निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प है। आप इसे सुरक्षित निवेश के रूप में पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं। इस स्कीम को आप 100 रुपये की निवेश रकम से शुरू कर सकते हैं। वहीं इसमें अधिकतम निवेश रकम की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसका टेन्योर वैसे तो 3 साल का है, लेकिन इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #postoffice #RDscheme

RELATED ARTICLE

close button