एंटरटेनमेंट डेस्क। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) का आगाज हो चुका है। फ्रांस (France) के शहर में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में तमाम सेलेब्स का जलवा दिख रहा है। इसमें भारत से भी कई सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं। फ्रांस में हर साल होने वाले इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारत से कई सेलेब्स पहुंचे हैं; जिसमें उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं।
यह भी पढ़ें-Cannes फिल्म फेस्टिवल की ये 6 रोचक बातें चौंका देंगी आपको !
Cannes Film Festival को हर साल लगभग 30 मिलियन यूरो यानि 2 अरब 68 करोड़ रुपए का बजट अलॉट किया जाता है। ये सारा पैसा फ्रांस के टैक्स पेयर्स और कॉर्पोरेट स्पॉन्सर्स के द्वारा फंड किया जाता है। इस फेस्टिवल को हर साल फ्रांस के खास शहर कान्स सिटी में स्थित फ्रेंच रिवेरा में आयोजित किया जाता है।

Cannes Film Festival का सबसे चर्चित अवॉर्ड है गोल्डन पाम (Palme d’Or) जिसे बेस्ट मोशन पिक्चर जीतने वाले को दिया जाता है। इस अवॉर्ड में एक Palm (खजूर) की एक लंबी पत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी एक गोल्डन पत्ती 18 कैरेट सोने की बनी होती है जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए होती है। एक पत्ती और एक SUV की कीमत एक समान है। वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन में दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड है द ग्रैंड प्राइज (The Grand Prix) भी दिया जाता है। इन दोनों स्पेशल अवॉर्ड्स (Palme d’Or. The Grand Prix) के साथ किसी भी तरह का कैश प्राइज नहीं दिया जाता है।

The Nespresso Grand Prize उभरते हुए टैलेंट और डायरेक्टर्स को दिया जाता है, इसे जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ लगभग 12 लाख रुपए दिए जाते हैं। The Leica Cine Discovery Prize बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 3 लाख 12 हजार रुपए का प्राइज मनी दिया जाता है। वहीं पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने पर Louis Roederer Foundation Rising Star Award की ओर से लगभग 4 लाख रुपए कैश प्राइज दिया जाता है।
डिस्ट्रिब्यूशन के लिए दिया जाने वाला The Gan Foundation Award मार्केटिंग स्ट्रैटजी के लिए 15 लाख रुपए देते हैं। Cannes Film Festival का मकसद है नए उभरते हुए टैलेंट को बढ़ावा देना इसलिए La Cinef कैटेगरी में फिल्म स्कूलों से भी एंट्रीज ली जाती हैं। इस अवॉर्ड में फर्स्ट प्राइज जीतने वाले को लगभग 13 लाख रुपए, सेकंड प्राइज के लिए लगभग 10 लाख और थर्ड प्राइज वाले को लगभग 6 लाख 70 हजार रुपए दिए जाते हैं।
Tag: #nextindiatimes #CannesFilmFestival2025 #UrvashiRautela