स्पोर्ट्स डेस्क। Mustafizur Rahman को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद किसी भी प्रकार का पैसा मिलने की संभावना नहीं है। कोलकाता ने बीसीसीआई के कहने पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को आईपीएल ऑक्शन के दौरान 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
यह भी पढ़ें-अपनी IPL टीम KKR से कितना कमाते हैं शाहरुख खान, जानें क्यों मचा है बवाल
हालांकि, इस कदम ने खिलाड़ी के अधिकारों पर एक नई बहस छेड़ दी है, क्योंकि उस खिलाड़ी ने न तो खुद टूर्नामेंट से नाम वापस लिया था और न ही उस पर किसी गलत काम का आरोप लगा था। फिर भी, सूत्रों का कहना है कि वर्तमान इंश्योरेंस (बीमा) नियमों के हिसाब से उन्हें मुआवजा मिलने की गुंजाइश न के बराबर है।
आमतौर पर जो खिलाड़ी अपने कॉन्ट्रैक्ट का बीमा करवाते हैं, उन्हें चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने पर भी कमाई का 50 प्रतिशत तक का हिस्सा मिल जाता है लेकिन मुस्तफिजुर रहमान का केस अलग है, वह चोट के कारण बाहर नहीं हुए हैं। एक सूत्र ने बताया कि मुस्तफिजुर ने जब तक खास तौर पर कोई क्लॉज नहीं चुना हो, उन्हें कोई इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलेगा।

बीसीसीआई द्वारा मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ी को जारी किया गया नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट वापस ले लिया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अगर खिलाड़ी विरोध करता है, तो भी संबंधित फ्रेंचाइजी (KKR) के पास पैसे न देने का मजबूत कारण है। सूत्रों ने कहा, “अगर NOC वापस ले लिया गया है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स पर भी भुगतान करने की कोई बाध्यता नहीं है।” पॉलिसी की डिटेल सिर्फ खिलाड़ी को ही पता होती हैं।
Tag: #nextindiatimes #MustafizurRahman #IPL #BangladeshCricket




