स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली और पंजाब का मैच रद्द होने के बाद, भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan tension) के कारण बाकी मैचों को भी सस्पेंड कर दिया है। आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जाते हैं। टूर्नामेंट में 57 मैच सफलतापूर्व खेले जा चुके थे जबकि 58वां मैच सुरक्षा के कारण बीच में रोक दिया गया था। अब BCCI इसके री-शेड्यूल की तारीखों और वेन्यू का ऐलान करेगा कि बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें-IPL में क्यों चेक किए जाते हैं बल्लेबाजों के बैट? जानें क्रिकेट का ये खास नियम
आईपीएल (IPL 2025) के मुकाबले अभी स्थगित होने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि ये कब होंगे? इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) को विंडो निकालना पड़ेगा। 16 मैचों के आयोजन के लिए कम से कम दो हफ्तों का समय चाहिए। इसमें 12 ग्रुप मैच के अलावा 4 प्लेऑफ के मुकाबले हैं। अगर दिल्ली और पंजाब का मैच दोबारा होता है तो कुल 17 मैच करवाने होंगे भारत को आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है।

अगस्त तक दोनों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद भारत को बांग्लादेश (Bangladesh) से खेलना है। बांग्लादेश के साथ भी भारत की स्थिति ठीक नहीं है और इस वजह से इस सीरीज पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। आईपीएल मैच पहले भी भारत से दूसरी जगह शिफ्ट हुए हैं। कोरोना में भारत ने यूएई में आईपीएल करवाया था। लोकसभा चुनाव के चक्कर में भी एक बार आईपीएल शिफ्ट हो चुका है।
ऐसे में अब सवाल है कि क्या IPL 2025 के बाकी के बचे मैच किसी अन्य देश में खेले जाएंगे? बीसीसीआई ने बाकी के मैचों को लेकर अभी अपडेट तो नहीं दिया है, मगर कुछ विकल्प है, जिस पर विचार किया जा सकता है। हालांकि अभी बीसीसीआई (BCCI) जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेगा।
Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #BCCI #India-Pakistan