22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

’27 में आएंगे, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे’, लखनऊ में लगा सपा का ऐसा पोस्‍टर

लखनऊ। राजधानी Lucknow में सपा कार्यालय के बाहर ए‍क पोस्‍टर लगाया गया है। पोस्‍टर में साफ देखा जा सकता है क‍ि उसमें अख‍िलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तस्‍वीर लगी है। साथ ही उसमें 2027 में सपा (SP) की जीत का दावा क‍िया जा रहा है। सपा (SP) इस पोस्‍टर (poster) से ये संदेश देना चाह रही है क‍ि अख‍िलेश यादव 2027 के वि‍धानसभा चुनाव में सत्‍ता में वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें-‘नदी में बहाई लाशें’…जया बच्चन के बयान पर बवाल; उठी गिरफ्तारी की मांग

इसके बाद 2032 में भव्य अर्धकुंभ का आयोजन सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव ही करेंगे। आपको बता दें क‍ि हाल ही में म‍िल्‍कीपुर का उपचुनाव संपन्‍न हुआ है। वोट‍िंग को लेकर सपा (SP) प्रमुख ने चुनाव आयोग को न‍िशाने पर लि‍या है। वह तभी से आयोग पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं। ये पोस्‍टर (poster) भी चुनाव आयोग के ख‍िलाफ आक्रोश द‍िखाते हुए लगाया गया है।

गौरतलब हाे क‍ि सपा (SP) प्रमुख अख‍िलेश यादव ने चुनाव आयोग पर व‍िवाद‍ित बयान द‍िया था। जि‍सकी खूब आलोचना भी हुई थी। अख‍िलेश यादव ने आयोग को मरा कह द‍िया था और कफन भेंट करने की बात कही थी। इसके अलावा अखिलेश यादव ने गुरुवार को भाजपा पर चुनाव में धोखाधड़ी की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा इसी तरह चुनाव लड़ती है। चुनाव आयोग मर चुका है और उन्हें उस पर डालने के लिए सफेद चादर लानी चाहिए थी।

अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में एसएसपी से लेकर सबसे कनिष्ठ अधिकारी तक ने सपा सदस्यों को निशाना बनाया और धमकाया। साथ ही कहा कि भाजपा नेताओं को मिल्कीपुर उप-चुनाव में अपने अपने कृत्यों के लिए महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #Lucknow #SP #poster

RELATED ARTICLE

close button