एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में एक बेरहम पत्नी ने पति के ऊपर खौलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया। जानकारी के अनुसार पारिवारिक क्लेश के चलते महिला ने घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में गर्म पानी (hot water) गिरने से पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। अस्पताल (hospital) में घायल पीड़ित का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें-नाम बदलकर कुंभ मेले में घुस गया एटा का अयूब, हिस्ट्री जांचने में जुटी पुलिस
आपको बता दें एटा (Etah) के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हीरा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक क्लेश के चलते एक पत्नी ने अपने पति पर खौलता हुआ पानी (hot water) डाल दिया, जिससे पति गंभीर रूप से झुलस गया। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर फोन पर किसी से लंबी बातचीत करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था।
इसी विवाद के चलते पत्नी ने यह खतरनाक कदम उठाया। उधर घटना के तुरंत बाद ही घायल पति को तुरंत एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा की और जल्द न्याय की मांग की है। आपको बता दें इससे पहले भी पिछले महीने ही एटा (Etah) के कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर गांव में भी पति-पत्नी के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। तब पति को उसकी पत्नी ने पैसे न देने पर पानी गर्म करने वाली रॉड से बुरी तरह पीट दिया था।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #hotwater