30.1 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

CM केजरीवाल को लेने तिहाड़ पहुंची सुनीता केजरीवाल, इतने बजे होगी रिहाई

नई दिल्‍ली। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में अंतरिम जमानत प्रदान कर दी है। पत्‍नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) सहित पूरी आम आदमी पार्टी में इस वक्‍त सर्वोच्‍च अदालत के फैसले के बाद जश्‍न मना रही है। माना जा रहा है कि सात से आठ बजे तक केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रिहाई हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक दी अंतरिम जमानत

इधर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) भी तिहाड़ (Tihar Jail) के लिए निकल गई हैं। वो उन्हें अपने साथ लाने गईं हैं। उनके साथ उनकी बेटी भी है। जाने से पहले सुनीत ने एक्स पर लिखा, हनुमान जी की जय ये लोकतंत्र की जीत है। लाखों-करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का फल है। सभी को कोटि कोटि धन्यवाद।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि यह बेल होना बहुत ही बड़ी बात है। इस चुनाव में भाजपा की चमक खत्म हो रही है। भाजपा इस चुनाव में हार के बाद फिर कभी नहीं चुनाव जीत सकती। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने एक्स पर लिखा, हर देशवासी की आंखें खुशी से नम हैं, उनके भाई उनके बेटे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जेल से बाहर आने वाले हैं।

आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी द्वारा 21 मार्च को अरेस्‍ट किया गया था। कस्‍टडी पूरी होने के बाद मुख्‍यमंत्री को न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भेज दिया गया था। दिल्‍ली के कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्‍हें आरोपी बनाया है। इस मामले में ईडी ट्रायल कोर्ट में आरोपी पत्र भी दाखिल कर चुकी है।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #Tihar

RELATED ARTICLE

close button