18 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

वाराणसी में पत्नी व तीन बच्चों की हत्या, तांत्रिक के कहने पर पति ने किया कांड

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) से दिल दहला देनी वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों (children) की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र गुप्ता ने इससे पहले एक गार्ड और अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। देर रात राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी (wife) और तीन बच्चों (children) को गोली मारकर भाग गया।

यह भी पढ़ें-कानपुर में ‘दृश्यम’ कांड ! महिला की हत्या कर DM आवास में गाड़ दिया शव

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के परिवार में पत्नी नीतू गुप्ता (45), (children) बेटा नवनेंद्र गुप्ता (25), सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) थे। राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी (wife) से आए दिन बातचीत करता था।

फिलहाल राजेंद्र गुप्ता पत्नी (wife) और बच्चों (children) को गोली मारने के बाद फरार हो गया है। राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने 15 से 20 किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस (police) को दी।

घटना की सूचना के बाद मौके पर इंस्पेक्टर भेलूपुर सहित अन्य लोग पहुंच गए हैं।फॉरेंसिक टीम (forensic team) को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है। कई पुलिस (police) टीम उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

Tag: #nextindiatimes #children #Varanasi

RELATED ARTICLE

close button