इंफाल। मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क उठी है। शनिवार को इंफाल-दीमापुर हाईवे पर कुकी समुदाय और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 27 जवान घायल हो गए। यह घटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के मणिपुर (Manipur) में सभी वाहनों की आवाजाही को लेकर दिए गए निर्देशों के बाद हुई। स्थानीय लोगों ने इस निर्देश का विरोध किया। इससे तनाव बढ़ गया।
यह भी पढ़ें-गृह मंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ में लगाई डुबकी
कानपोकपी में NH-2 के आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दरअसल कुकी समुदाय के लोगों ने अमित शाह (Amit Shah) के निर्देशों का विरोध करते हुए NH-2 को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने टायर जलाकर सरकारी वाहनों की आवाजाही रोकने की कोशिश की। सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हालात तब और बिगड़ गए जब प्रदर्शनकारियों ने प्राइवेट वाहनों में आग लगा दी। उन्होंने सेनापति जिले जा रही एक राज्य परिवहन बस को भी रोकने का प्रयास किया।

इस झड़प में एक व्यक्ति की जान चली गई और 27 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। हिंसा के बाद कानपोकपी और Manipur NH-2 के आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कदम हालात को काबू में लाने के लिए उठाया गया है। NH-2, इम्फाल और दीमापुर को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण राजमार्ग है। इस मार्ग के बंद होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मणिपुर (Manipur) में सभी वाहनों की आवाजाही को लेकर निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कुकी-ज़ो समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना मणिपुर में जारी जातीय तनाव को दर्शाती है। कुकी और मैतेई समुदायों के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा है। इस तनाव के कारण पहले भी कई हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। सरकार स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
Tag: #nextindiatimes #Manipur #AmitShah