34.7 C
Lucknow
Monday, March 31, 2025

IPL में क्यों होती है सबसे ज्यादा सट्टेबाजी, कैसे तय होते हैं रेट?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू हो चुका है और आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपरजायंट्स (DC vs LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें नए कप्‍तानों व नई टीम के साथ अभियान की शुरुआत करेंगी। इसी बीच सट्टेबाजी का बाजार भी गर्म हो चुका है। आइपीएल ऑनलाइन सट्टेबाजी (betting) चाय की टपरी से लेकर कॉलेज के कैंटीन तक युवाओं में आइपीएल को लेकर गजब क्रेज देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी उठाने से पहले टीम इंडिया ने क्यों पहना सफेद ब्लेजर, ये है वजह

लेकिन IPL में ही सबसे ज्यादा सट्टा क्यों लगाया जाता है और हर एक मैच के रेट कैसे तय होते हैं; हम इसके बारे में आपको जानकारी देंगे। आईपीएल (IPL) का सट्टा लाइन पर चलता है। लाइन का नंबर छोटे शहरों में बैठे बुकी के पास होता है। बुकी ही लोगों को सट्टा (betting) खिलवाते हैं। मैच शुरू होने के साथ भाव तय होता है। मजबूत और कमजोर टीम के हिसाब से लाइन पर भाव आते हैं। इस भाव के आधार पर ही युवा बुकी के जरिये सट्टे पर रुपये लगाते हैं। इसके अलावा प्रति ओवर, प्रति बाल के हिसाब से भी लोग सट्टा लगाते हैं।

आईपीएल (IPL) का सट्टा आम सट्टा से अलग है। इसमें नगद लेनदेन नहीं होता। फोन पर ही काल कर सट्टा लगाया जाता है। मोबाइल वालेट और खाता के जरिए पैसे इधर-उधर किए जाते हैं। बुकी मोबाइल लेकर घर पर बैठा है या कहीं और, यह जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाती। ऐसे में पुलिस सट्टेबाजों को नहीं पकड़ पाती।

चार साल पहले माना गया था कि भारत में हर बड़े क्रिकेट मैच पर करीब तीन बिलियन डालर (तीन सौ करोड़ रुपए) का कारोबार होता है। ऐसा ही हाल पाकिस्तान का है। आईपीएल (IPL) जैसी लीग अपने चरित्र और खेल के फार्मेट के कारण सट्टेबाजों और फिक्सरों के लिए मुफीद बन चुका है। अंदाज है कि हर आईपीएल मैच पर करीब डेढ़ बिलियन डालर (डेढ़ सौ करोड़ रुपए) की सट्टेबाजी होती है। वहीं पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग में भी सट्टेबाजों (betting) का जाल कसा हुआ बताया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #betting #DCvsLSG

RELATED ARTICLE

close button