16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

आखिर बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ क्यों कहे जाते हैं धर्मेंद्र, आज तक किसी को नहीं मिला यह नाम

एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी सिनेमा की बात की जाए तो कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग, स्टाइल और डायलॉग डिलीवरी से करोड़ों दिलों पर राज किया है। अगर बात की जाए ताकत, जोश और असली मर्दानगी की पहचान की तो सबसे पहले Dharmendra का नाम आता है। वही धर्मेंद्र; जिन्हें उनके फैन्स प्यार से गरम-धरम और ही-मैन कहते हैं।

यह भी पढ़ें-दो पत्नियां-13 नाती-पोते; जानें आखिर धर्मेंद्र के साथ क्यों नहीं रहती हेमा मालिनी

धर्मेंद्र को असली स्टारडम साल 1966 की फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिला। इस फिल्म में उन्होंने शर्टलेस होकर ऐसा एक्शन किया कि बॉलीवुड में नया ट्रेंड शुरू हो गया। उनकी ताकतवर बॉडी और जोशीले अंदाज को देखकर दर्शकों ने उन्हें ‘ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ का खिताब दे दिया। इसके बाद ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘धर्म-वीर’, ‘आग ही आग’, ‘शोले’ जैसी फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। इसी फिल्म के बाद इंडस्ट्री और मीडिया ने उन्हें ही-मैन ऑफ बॉलीवुड नाम दिया।

धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की। शुरुआत में उन्होंने रोमांटिक किरदार निभाए, लेकिन धीरे-धीरे उनके अभिनय में दमदार एक्शन की झलक दिखने लगी। बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए उन्हें मात्र ₹51 की फीस मिली थी लेकिन आज उनकी नेटवर्थ 335 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं दिग्गज अभिनेता अपनी एक फिल्म लगभग 5 से 10 करोड़ फीस चार्ज करते हैं।

एक बार जब उन्होंने सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’ देखी, तभी उन्होंने तय कर लिया कि उन्हें एक्टर बनना है। मुंबई आने के बाद उन्होंने शुरुआती दिनों में गैराज और ड्रिलिंग फर्म में काम किया। उस समय उनकी सैलरी मात्र ₹200 थी, जिससे गुजारा करना बेहद मुश्किल था।

Tag: #nextindiatimes #Dharmendra #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button