टेक्नोलॉजी डेस्क। वर्तमान में आईफोन हर किसी की पहली पसंद में शामिल है। अब ऐसे में लोग नौकरी करने या बजट होने पर तुरंत आई-फोन खरीदते हैं। बीते दिन ऐपल की नई सीरीज 17 लॉन्च हुई है। एडवांस टेक्नोलॉजी और शानदार फीचर्स के साथ यह फोन मार्केट में उतर चुका है। Apple के ज्यादातर प्रोडक्ट्स का नाम ‘i’ से शुरू होता है; इसकी वजह जानते हैं क्या आप?
यह भी पढ़ें-iPhone 17 सीरीज और नया iPhone Air मॉडल हुआ लॉन्च, ऐसे खरीदें सस्ते में
बता दें कि इसकी शुरुआत साल 1998 में स्टीव जॉब्स द्वारा iMac लॉन्च करने के साथ हुई थी। उस समय यह कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ने के लिए सबसे आसान डिवाइस था। ‘i’ का मतलब इंटरनेट था। यह वर्ड प्रोडक्ट के इंटरनेट-फोकस्ड होने को दर्शाता था। हालांकि बाद में इसमें कुछ और शब्दों को भी शामिल किया गया।
Apple आईफोन के साथ जुड़े i के बारे में खुद स्टीव जॉब्स ने एक इवेंट में बताया था कि i के कई मतलब हैं। पहले जहां i का केवल इंटरनेट को बताया था, लेकिन अब इसमें इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्ट, इनफॉर्म और इंस्पायर जैसे शब्द भी शामिल हैं। सीधे सरल बात में समझें तो यह केवल एक इंटरनेट डिवाइस नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रोडक्ट था जो हर व्यक्ति को सशक्त बनाता है और उन्हें नई जानकारी देने के साथ ही प्रेरित करता है।

इसके बाद तो ‘i’ Apple का पर्याय बन गया, यानी ‘i’ का मतलब एपल। एपल इस पहचान को खोना नहीं चाहती थी इसलिए कंपनी ने ‘i’ ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया लेकिन कोर्ट ने एपल को ‘i’ का ट्रेडमार्क देने से साफ इनकार कर दिया। कोर्ट का मानना था कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रोडक्ट के नाम में केवल ‘i’ देखकर पूरी तरह यकीन नहीं करेगा ये एपल का ही प्रोडक्ट है।
Tag: #nextindiatimes #iPhone #Apple