27.3 C
Lucknow
Saturday, July 26, 2025

शराब पीने से पहले क्यों करते हैं ‘चीयर्स’? जानें जाम से जाम टकराने की कहानी

डेस्क। दोस्तों की महफिल सजे और जाम (alcohol) ना छलके ऐसा नामुमकिन है। अक्सर लोग खुशी हो या फिर गम जाम छलकाना बिल्कुल भी नहीं भूलते। इस दौरान महफिल में मौजूद सभी लोग ड्रिंक (Drink) करने से पहले जाम से जाम टकराकर एक साथ ‘चीयर्स’ (Cheers) कहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों कहा जाता है?

यह भी पढ़ें-कांच के गिलास में ही क्यों छलकाए जाते हैं जाम, जानें इसके पीछे का राज

दरअसल चीयर्स शब्द ‘Chiere’ से निकला है। यह एक फ्रांसीसी शब्द है। इसका अर्थ होता है ‘चेहरा या सिर’। पुराने समय में टीयर्स बोलना उत्सुकता और प्रोत्साहन का प्रतीक था। चीयर्स अपनी खुशी को जाहिर करने और जश्न मनाने का शानदार तरीका है। इसका मतलब है कि अच्छा समय अब शुरू हो चुका है।

18 वीं शताब्दी में चियर्स शब्द का इस्तेमाल खुशी जाहिर करने के लिए किया जाता था। समय बीतने के साथ ही एक्साइटमेंट जाहिर करने के लिए इस शब्द का उपयोग किया जाने लगा। कुछ रिपोर्ट्स में इससे अलग बातें भी बताई गई हैं। कहा जाता है कि जर्मन रिवाजों में अगर गिलास टकराते हैं तो एविल या घोस्ट शराब (alcohol) से दूर रहते हैं इसलिए लोग शराब पीने से पहले एविल को दूर रखने के लिए चीयर्स शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

शराब (alcohol) पीते समय हमारी केवल चार इंद्रिया ही काम करती है। ड्रिंक करने की इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ एक इंद्रि का इस्तेमाल नहीं होता और वह है कान। इसी कमी को पूरा करने के लिए चीयर्स कहा जाता है और कानों के आनंद के लिए जाम से जाम टकराए जाते हैं। माना जाता है कि इस तरह ड्रिंक करने से पांच इंद्रियों का यूज होता है और शराब पीने का एहसास और भी ज्यादा खुशनुमा हो जाता है।

Tag: #nextindiatimes #alcohol #interestingfacts

RELATED ARTICLE

close button