27.8 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

जापान में खतरनाक भूकंप आने के बाद भी क्यों नहीं पलटती ट्रेनें, जानें वजह

जापान। नेपाल में आज 4.0 तीव्रता का भूकंप (earthquake) आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। इसके अनुसार भूकंप 25 किमी की गहराई पर आया, जिससे यह आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो जापान (Japan) में हर साल 1500 से 2000 छोटे बड़े भूकंप आते हैं।

यह भी पढ़ें-भारत के इस राज्य में आता है सबसे ज्यादा भूकंप, रहस्यमई है वजह

दुनिया भर में 6 या उससे अधिक तीव्रता वाले जितने भी भूकंप (earthquake) आते हैं, उनमें से 20 फीसदी भूंकप जापान में आते हैं। इसका कारण है जापान की भौगोलिक स्थिति। पृथ्वी पर 16 टेक्टोनिक प्लेट (tectonic plates) होती हैं; जो देश इन टेक्टोनिक प्लेट की सीमा पर होते हैं, वहां भूकंप सबसे ज्यादा आते हैं क्योंकि ये प्लेट धीरे-धीरे खिसकती रहती हैं। हालांकि जापान (Japan) दुनिया में अपनी सुरक्षित और तेज ट्रेनों के लिए मशहूर है।

जापान (Japan) में भूकंप (earthquake) जैसे खतरनाक हालात में भी ट्रेनें नहीं पलटतीं। इसके पीछे की वजह है एक खास तकनीक, जो लोगों की जान बचाती है। यह तकनीक जापान को रेल सुरक्षा में नंबर वन बनाती है। जापान की बुलेट ट्रेनें 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं। फिर भी, पिछले 50 सालों में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ये ट्रेनें तेज होने के साथ-साथ विश्वसनीय और सुरक्षित हैं। यह जापान की इंजीनियरिंग का चमत्कार है।

जापान (Japan) की ट्रेनों को भूकंप (earthquake) से बचाने वाली सबसे बड़ी चीज है इसका भूकंपरोधी सिस्टम। यह सिस्टम भूकंप की स्थिति को पहले ही भांप लेता है। इसके कारण ट्रेनें समय रहते रुक जाती हैं। यह तकनीक जानमाल की हानि को रोकती है। रेलवे लाइनों पर जगह-जगह सीसमोग्राफ सिस्टम लगाए गए हैं। ये सिस्टम भूकंप की तरंगों को पकड़कर उसके केंद्र का पता लगाते हैं। यह जानकारी तुरंत कंट्रोल सेंटर तक पहुंचती है। इसकी वजह से खतरे को पहले ही समझ लिया जाता है। सीसमोग्राफ से मिली जानकारी के आधार पर सिस्टम ट्रेन की बिजली काट देता है। इससे ट्रेन अपने आप रुक जाती है।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #Japan

RELATED ARTICLE

close button