37.4 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

देविका रानी ने यूसुफ खान को क्यों बनाया ‘दिलीप कुमार’, वजह है दिलचस्प

एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के जीवन से जुड़े अनेक रोचक किस्से हैं। इनमें से एक उनके बचपन के नाम को लेकर भी है जब वह यूसुफ खान हुआ करते थे। वह जन्मे तो मोहम्मद यूसुफ खान (Yusuf Khan) के रूप में थे लेकिन उस समय बॉम्बे टॉकीज की प्रमुख रहीं देविका रानी (Devika Rani) ने उनका नाम बदल दिया था। जब अशोक कुमार बांबे टॉकीज छोड़कर चले गए तब से देविका रानी किसी नए हीरो की तलाश में थीं। जहां भी जाती थीं वहां वो इस संभवना को तलाशती रहती थीं।

यह भी पढ़ें-एक्टिंग छोड़ जादूगर बन गया ये अभिनेता, कर रहा मोटी कमाई

अपनी नई फिल्म की लोकेशन देखने के लिए वो नैनीताल गई हुई थीं। इस बात की बहुत चर्चा होती है कि वहीं उन्होंने एक युवा फल कारोबरी को देखा जो अपने पिता के फलों के बिजनेस के सिलसिले में आया हुआ था। तब देविका रानी (Devika Rani) ने उनको कहा था कि मुंबई आओ तो मिलना। लेकिन दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा, ‘द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में इस घटना को अलग तरीके से लिखा है और भ्रम को साफ किया। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) एक दिन चर्च गेट पर खड़े थे तो उनको मनोविज्ञानी डॉ मसानी दिखे।

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने उनको अपने कॉलेज में सुना था। डॉ मसानी यूसुफ खान से गर्मजोशी से मिले, क्योंकि वो उनके पिता से परिचित थे। उन दिनों दिलीप कुमार काम की तलाश में थे। डॉ मसानी ने उनसे कहा कि वो बांबे टॉकीज की मालकिन से मिलने जा रहे हैं और यूसुफ खान को भी साथ लेकर चले गए। यूसुफ खान जब डॉ मसानी के साथ बांबे टॉकीज के स्टूडियो में पहुंचे तब तक उन्होंने कोई फिल्म भी नहीं देखी थी सिवाय एक डॉक्युमेंट्री के।

खान साहब ने लिखा है कि देविका रानी (Devika Rani) उनको इस तरह से देख रही थीं, जैसे स्कैन कर रही हों। देविका रानी ने उनसे कहा कि इस नाम से उनकी पहचान बनेगी और लोग उनसे जुड़ सकेंगे। उन्होंने पूछा कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) नाम कैसा रहेगा जो उनके दिमाग में सोचते-सोचते अचानक से आया था। कुमार ने लिखा, ‘मैं एक पल के लिए अवाक रह गया। मैं नई पहचान के लिए तैयार नहीं था। मैंने कहा कि नाम अच्छा है लेकिन क्या वाकई जरूरी है। वह मुस्कराईं और मुझसे कहा कि ऐसा करना जरूरी है।’ इसके बाद उन्होंने 1944 में अपनी पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से सुनहरे पर्दे पर आगाज किया और यूसुफ खान इस तरह दिलीप कुमार के नाम से मशहूर हो गए।

Tag: #nextindiatimes #DilipKumar #DevikaRani

RELATED ARTICLE

close button