नई दिल्ली। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के कुख्यात आतंकी और टॉप कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर (Abdul Rauf Azhar) का सफाया कर दिया है। भारत की इस कार्रवाई का अब वैश्विक असर भी दिखने लगा है और अब्दुल अजहर (Abdul Rauf Azhar) की मौत पर अमेरिका (America) ने भारत को सार्वजनिक रूप से धन्यवाद भी कहा है।
यह भी पढ़ें-कौन है आतंकी मसूद अजहर; जिसका पूरा परिवार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हो गया स्वाहा
मसूद अजहर का भाई और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन जैश का प्रमुख ऑपरेशनल मास्टरमाइंड अब्दुल अजहर (Abdul Rauf Azhar) की मौत से अमेरिका गदगद नजर आ रहा है। आतंकी रऊफ अजहर जैश ए मोहम्मद का डिप्टी कमांडर और ऑपरेशनल हेड रहा है। मसूद अजहर उसका भाई है, जो कि भारत के खिलाफ कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है। रऊफ 1999 में हुए IC-814 विमान अपहरण का मास्टरमाइंड था। इसे कांधार हाईजैक (Kandahar Hijack) के नाम से भी जाना जाता है।
आतंकियों ने यात्रियों को छोड़ने के लिए जैश के बड़े आतंकी मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद शेख की रिहाई की मांग की। अंत में सरकार को इन तीनों आतंकियों को छोड़ना पड़ा। रिहा किया गया आतंकी मसूद अजहर भारत के लिए घातक साबित हुआ। अजहर ने बाद में 2001 के भारतीय संसद हमले और 2019 के पुलवामा हमले (Pulwama attack) जैसे बड़े हमलों की योजना बनाई। रऊफ अजहर 2001 में भारतीय संसद पर हमले का भी गुनहगार माना जाता है।

बता दें रऊफ अजहर (Abdul Rauf Azhar) केवल भारत ही नहीं अमेरिका को भी जख्म दे चुका है। 2002 में पाकिस्तान में हुए एक वीभत्स हत्याकांड में वॉल स्ट्रीट जर्नल के सीनियर पत्रकार डेनियल पर्ल (Daniel Pearl) का सिर कलम कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। अब्दुल रऊफ इस हत्याकांड का मास्टमाइंड था और अमेरिकी एजेंसियों को इसकी लंबे समय से तलाश थी। इसलिए अमेरिका ने भारत के इस एक्शन पर धन्यवाद बोला है।
Tag: #nextindiatimes #AbdulRaufAzhar #IndiaPakistanWar2025