32 C
Lucknow
Thursday, March 13, 2025

यूपी में होली पर क्यों ढकी जा रही मस्जिदें, जानें किसने दिया आदेश

संभल। यूपी के संभल में होली (Holi) और रमज़ान (Ramzan) के दूसरे जुमे को देखते हुए मस्जिदों (mosques) को तिरपाल से ढका जा रहा है। शुक्रवार को हिंदू और मुस्लिम दोनों अपना त्यौहार शांतिपूर्वक मना सकें, इसकी कोशिश में जिला प्रशासन ने मस्जिदों को ढकने का फैसला लिया है। ये फैसला हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-‘कुछ काम नाएं तोपे!’ अभिनव अरोड़ा ने ये क्या कर दिया; जो भड़क गए बृजवासी

संभल (Sambhal) के एएसपी श्रीचन्द्र ने बताया, ‘पुलिस की मौजूदगी में मस्जिदों पर तिरपाल लगाया जा रहा है। संभल में होली (Holi) के दिन एक पारंपरिक जुलूस निकलता है। इस जुलूस में लोग रंग गुलाल खेलते हैं। ऐसे में किसी मस्ज़िद (mosques) की दीवार पर रंग ना पड़े, इसकी कोशिश में ये क़वायद की जा रही है।’ शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस निकलने को लेकर इस बार 67 मस्जिदों को ढकवा दिया गया है।

बता दें संभल में 2024 में भी मस्जिदों (mosques) को ढकवाया गया था। संभल में होली (Holi) के दिन 12 बजे के करीब चौपाई जुलूस निकाला जाता है। इस बार भी 14 मार्च को जुलूस निकाला जाएगा। इसके मार्ग में ही जामा मस्जिद का पिछला हिस्सा है। इस बार होली (Holi) और जुमे की नमाज एक ही दिन है।

लिहाजा जिले की 21 मस्जिदों (mosques) पर शुक्रवार को लेखपाल के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती का निर्णय लिया गया है। जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में 24 नवंबर, 2023 को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद संभल में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। हर जुमे को अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। होली और जुमे की नमाज एक दिन होने की वजह से नमाज भी ढाई बजे कराने का निर्णय लिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #mosques #Holi #Sambhal

RELATED ARTICLE

close button