स्पोर्ट्स डेस्क। आरसीबी (RCB) के खिलाफ चिन्नास्वामी में खेले गए मैच के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) बैट चेक में फेल हो गए। सीएसके (CSK) के कप्तान जब बैटिंग करने के लिए मैदान पर आए तो अंपायर ने उनका बैट (bats check) चेक किया। धोनी का बल्ला चेकिंग के दौरान पास नहीं हुआ, जिसके बाद धोनी ने जो किया उसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?
दरअसल IPL 2025 सीजन में एक नया नियम आया है। अब अंपायर मैदान पर ही बल्ले का साइज चेक करेंगे। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। BCCI ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि बल्ले (bats) और गेंद के बीच बराबरी बनी रहे। पहले खिलाड़ी अपने बल्ले मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में चेक करवाते थे लेकिन अब अंपायर मैच के दौरान ही बल्ले चेक कर रहे हैं। यही वजह है कि BCCI ने IPL 2025 में बल्ले के साइज को लेकर सख्ती दिखाई है। अंपायरों को मैदान पर ही बल्ले का साइज चेक करने के लिए कहा गया है।

बता दें कि आईपीएल (IPL) में बैटिंग करने के लिए उतरने वाले हर बल्लेबाज को अपना बैट चेक कराना होता है। बैट चेक के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा जाता है। नियमों के अनुसार, किसी भी बल्ले (bats) की चौड़ाई 10.79 सेमी और मोटाई 6.7 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए जबकि बल्ले के किनारों की चौड़ाई 4 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं बल्लों की लंबाई 96.4 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
‘होम-शेप्ड बैट गेज’ से बल्ले (bats) की जांच हो रही है। हर बल्लेबाज को क्रीज पर आने से पहले इस टेस्ट को पास करना होता है। यह एक तरह का रिंग की तरह होता है, जिसके अंदर से बैट को गुजरना होता है। बता दें खिलाड़ी अक्सर कई बल्ले रखते हैं। उनका वजन अलग हो सकता है लेकिन ऊंचाई, चौड़ाई, गहराई और किनारे की चौड़ाई ICC के नियमों के अनुसार ही होनी चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #MSDhoni #IPL2025 #batscheck