24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

‘जो सलमान की मदद करेगा..’, बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Bishnoi gang) ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। सूत्रों की माने तो एक सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गैंग (Bishnoi gang) ने कहा है कि जो सलमान खान (Salman Khan) की मदद करेगा अपना हिसाब लगाकर रख लेना।

यह भी पढ़ें-बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शिंदे सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

दरअसल एनसीपी नेता (Baba Siddiqui) की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार है। मामले में अरेस्ट आरोपियों में एक यूपी और दूसरा हरियाणा (Haryana) का रहने वाला बताया गया है। पुलिस के अनुसार, हत्या में तीन शूटर शामिल थे। तीन में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें हरियाणा (Haryana) से 23 वर्षीय गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश से 19 वर्षीय धर्मराज कश्यप है।

वहीं तीसरे की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है। जो कि यूपी का ही रहने वाला है। माना जा रहा है कि चौथा व्यक्ति भी फरार है, जो हत्या का मुख्य हैंडलर है। पुलिस ने खुलासा किया कि संदिग्धों को हत्या के लिए 50-50 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान किया गया था और (Baba Siddiqui) हत्या से कुछ दिन पहले ही उन्हें हथियार पहुंचाए गए थे।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की उम्र 20 साल के आसपास है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उन्हें आज दोपहर एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के घर और ऑफिस की रेकी की थी। वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नजर रखे हुए थे।

Tag: #nextindiatimes #BabaSiddiqui #Bishnoigang

RELATED ARTICLE

close button