34.1 C
Lucknow
Friday, July 11, 2025

कौन थीं टेनिस प्लेयर राधिका यादव? जीत चुकी थी 18 गोल्ड मेडल

गुरुग्राम। टेनिस प्लेयर राधिका यादव (Radhika Yadav) की उनके पिता ने गुरुग्राम (Gurugram) के सुशांत लोक-2 स्थित आवास पर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि उनके पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर (revolver) से उन्हें तीन गोली मारी। इस मामले ने सभी को चौंका कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चलिए आपको बताते हैं राधिका यादव कौन थीं और क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें-ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

राधिका यादव (Radhika Yadav) एक स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर थीं और कई बड़ी प्रतियोगिताएं जीत चुकी थीं। राधिका ने कई मेडल्स जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया था। उनका जन्म 23 मार्च, 2000 को हुआ था। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन में डबल्स टेनिस प्लेयर में 113 रैकिंग थी और आईटीएफ डब्ल्स में वह टॉप 200 में थीं।

राधिका (Radhika Yadav) को देश की उभरती प्रतिभाओं में से एक माना जाता था और वह अपने जोश और जज्बे से देश का नाम रोशन कर रही थीं। राधिका ने डेढ़ साल पहले कंधे में चोट लगने के कारण टेनिस से दूरी बना ली थी। खेल छोड़ने के बाद राधिका ने सेक्टर 57 में घर के पास ही बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग देने के लिए अकेडमी शुरू की थी। राधिका के पिता दीपक यादव इस अकेडमी को चलाने के खिलाफ थे।

राधिका जून 2024 में ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में खेलने पहुंची थी। इसके अलावा फरवरी 2017 में ग्वालियर में हुए मैच में राधिका का सामना ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह से हुआ था। राधिका (Radhika Yadav) का रजिस्ट्रेशन ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी था। राधिका को भारत की नई पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों में गिना जाता था।

Tag: #nextindiatimes #RadhikaYadav #Gurugram

RELATED ARTICLE

close button