25 C
Lucknow
Wednesday, October 29, 2025

कौन थे बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी? जिनकी कनाडा में दिनदहाड़े हुई हत्या

डेस्क। कनाडा के एबॉट्सफोर्ड में पंजाब के लुधियाना के कारोबारी दर्शन सिंह सहसी (Darshan Singh Sahasi) की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उन्हें कार में गोलियां मारीं। घटना से लुधियाना के दरोहा में उनके पैतृक गांव राजगढ़ में मातम छा गया है। गांव के युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी उनको याद कर रहे हैं। सहसी ने अपना कारोबार कनाडा में जमाया लेकिन एक दफ्तर अपने गांव में भी बनाया हे।

यह भी पढ़ें-एटा में 6 समोसे में बिक गया दरोगा, मिनटों में बदली रेप केस की रिपोर्ट

दर्शन सिंह साहसी पंजाब के लुधियाना जिले के राजगढ गांव के मूल निवासी थे। वह 1991 में कनाडा आकर बस गए और कपड़ा रीसाइक्लिंग यूनिट, कैनम इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदने से पहले कई छोटे-मोटे काम किए। वह कैनम इंटरनेशनल के अध्यक्ष थे। यह एक विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कपड़ा रीसाइक्लिंग कंपनी है और अपने पारदर्शी और टिकाऊ व्यवसाय मॉडल के लिए जानी जाती है।

कैनम कपड़ों के दोबारा इस्तेमाल, डाउनसाइक्लिंग सर्किल क्लोथ इकोनॉमी की वकालत करता है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसमें प्रतिदिन लगभग पांच लाख पाउंड कपड़ों का प्रोसेसिंग शामिल है। पंजाबी मूल के कई कर्मचारी उनकी कंपनी में काम करते थे और गुजरात के कांडला में भी उनका बिजेनस था। साहसी सामाजिक और परोपकारी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे।

शुरूआती जांच से पता चलता है कि हमलावर साहसी के घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी अपनी कार पर आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही साहसी अपनी कार में बैठे, सड़क के उस पार एक अन्य कार में खड़े हमलावर ने कई गोलियां चलाईं और घटनास्थल से भाग गया। एबॉट्सफोर्ड पुलिस विभाग को सुबह लगभग 9:22 बजे गोलीबारी की सूचना मिली और घटनास्थल पर पहुंचते ही साहसी को गंभीर हालत में पाया गया।

Tag: #nextindiatimes #DarshanSinghSahasi #Canada

RELATED ARTICLE

close button