30.1 C
Lucknow
Monday, September 29, 2025

अपने ही जीजा को बना लिया था हमसफर, जानें कौन है वह एक्ट्रेस?

एंटरटेनमेंट डेस्क। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री (actress) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में अपनी ही बहन के पति संग शादी रचा ली थी। इतना ही नहीं बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) संग भी उनका अफेयर रहा था।

यह भी पढ़ें-मीना कुमारी से भी बड़ी सुपरस्टार थीं उनकी बहन, भारत छोड़ चली गई थी पाकिस्तान

यहां बात वेटरन एक्ट्रेस कामिली कौशल (Kamini Kaushal) के बारे में हो रही है। उन्होंने अपनी बहन के पति संग शादी रचाई थी। दरअसल एक कार एक्सीडेंट में अभिनेत्री की बड़ी बहन की मौत हो गई थी। ऐसे में घरवालों ने कामिनी की शादी मृतक बेटी के पति बी.एस. शूद से करा दी थी।

हालांकि बतौर एक्ट्रेस सिनेमा में अपनी धाक जमाने वालीं कामिनी की लव लाइफ का सबसे बड़ा चैप्टर अभिनेता दिलीप कुमार संग चला। माना जाता है कि कामिनी कौशल और दिलीप कुमार लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे थे। पहले शादीशुदा होने के बाद भी कामिनी दिलीप साहब को अपना दिल दे बैठी थीं। दोनों मिलकर कई मूवीज में एक साथ काम किया, लेकिन दिलीप कुमार की जिंदगी में सायरा बानो की एंट्री से ये रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच सका।

1946 में आई फिल्म नीचा नगर से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने कई सफल मूवीज के जरिए लोकप्रियता हासिल की। वह पिछले 7 दशकों से लंबे समय से हिंदी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस एक्टिव है। शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस और शाहिद कपूर की कबीर सिंह जैसी मूवीज में इस एक्ट्रेस को दादी की भूमिका निभाते हुए देखा गया है। इस तरह से 1946 से लेकर अब तक कामिनी कौशल बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एक्टिव हैं। बड़े पर्दे के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। 

Tag: #nextindiatimes #actress #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button