डेस्क। भारतीय सेना (Indian Army) के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इसमें मसूद की पत्नी, बेटा और भाई भी शामिल हैं। इसके अलावा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) का भाई रऊफ अजहर भी मारा गया है। आइए अब आपको बताते हैं कि यह आतंकवादी मसूद अजहर कौन है जिसके आतंकी (terrorist) ठिकानों को सेना ने तबाह किया।
यह भी पढ़ें-Operation Sindoor: जानें उन 9 आतंकी ठिकानों के बारे में जिसे भारत ने किया ध्वस्त
आपको बता दें कि मौलाना मसूद अजहर (Masood Azhar) आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है। जैश-ए-मोहम्मद वहीं संगठन है जिसने साल 2019 में भारत के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (terrorist attack) की जिम्मेदारी ली थी। उस हमले में हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। आपको यह भी बताते चलें कि मसूद अजहर पर ही पठानकोट में आतंकी हमले कराने का आरोप लगा था।
यह (Masood Azhar) वही आतंकी है जिसे साल 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक (Kandahar plane hijack) होने के बाद भारत को छोड़ना पड़ा। आपको बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को कुछ आतंकियों ने 178 यात्रियों के साथ IEC-814 प्लेन को हाईजैक कर लिया था। इसके बाद हरकत-उल-मुजाहिद्दिन के आतंकियों ने हमारी सरकार से उन सभी यात्रियों के बदले तीन आतंकियों को छोड़ने की डील की थी जिसमें मसूद अजहर भी शामिल था।

आपको बता दें कि कुछ सूत्रों के मुताबिक पिछले साल मसूद अजहर (Masood Azhar) का आखिरी लोकेशन पाकिस्तान (Pakistan) में ही बताया गया था। तब दिल की कुछ बिमारियों के कारण वो पाकिस्तान पहुंचा था। इसके अलावा भारत लंबे समय से आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने में लगा हुआ था और भारत को इसमें मई 2019 को सफलता मिली जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।
Tag: #nextindiatimes #MasoodAzhar #OperationSindoor