26 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

कौन हैं स्मृति मंधाना के होने वाले पति, उम्र में है इतना फासला

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) दुल्हन बनने वाली हैं। वह 23 नवंबर को पलाश मुच्छल से शादी के बंधन में बंधेंगी, जिसका ऐलान खुद उन्होंने सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल है। चलिए आपको बताते हैं कि स्मृति मंधाना के होने वाले पति कौन हैं?

यह भी पढ़ें-जानें कितनी है विराट कोहली की प्रॉपर्टी? विदेश में भी है आलीशान घर

स्मृति साल 2019 से भारतीय म्यूजिक कंपोजर और फिल्म मेकर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। पलाश मुच्छल ने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ढिश्कियाऊं से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने भूतनाथ रिटर्न्स में भी म्यूजिक दिया था। उनका फेमस गाना पार्टी तो बनती है काफी पॉपुलर है। इसके अलावा तू ही है आशिकी गाना भी फैंस को काफी पसंद है।

गाने कंपोज करने के अलावा पलाश मुच्छल ने एक्टिंग भी की है। वह आशुतोष गोवारिकर की फिल्म खेले हम जी जीन से में झुनकू के किरदार में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण थे। पलाश के अलावा उनकी बहन पलक भी बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं, जिन्होंने सलमान खान की किक के अलावा कई हिट फिल्मो में अपनी आवाज दी है।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के उम्र के फासले की बात करें तो पलाश का जन्म 22 मई 1995 में हुआ है जबकि स्मृति मंधाना 18 जुलाई 1996 में जन्मी हैं। इसके चलते स्मृति से पलाश एक साल 3 महीने बड़े हैं। वहीं नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स की मानें तो वह 34 करोड़ का नेटवर्थ रखती हैं जबकि 20 से 41 करोड़ का नेटवर्थ पलाश का बताया जाता है, जो कि उनके गानों और मूवी प्रॉजेक्ट्स से मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #SmritiMandhana #Sports

RELATED ARTICLE

close button