28 C
Lucknow
Thursday, May 8, 2025

कौन हैं और पहली बार कब चर्चा में आईं थीं कर्नल सोफिया कुरैशी?

डेस्क। पीओके (PoK) में बने आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर नेस्तानाबूत करते हुए भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को बता दिया है कि आतंकवादियों के हर नापाक कदम का इसी तरह मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बुधवार को भारतीय थल सेना और वायु सेना की तरफ से इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। भारतीय थल सेना की तरफ से कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की जानकारी दी। आइए जानते हैं कि कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

यह भी पढ़ें-कौन है आतंकी मसूद अजहर; जिसका पूरा परिवार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हो गया स्वाहा

गुजरात से आने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) कोर ऑफ़ सिग्नल्स से हैं। बायो-केमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री हासिल कर चुकीं कर्नल सोफिया (Colonel Sofia Qureshi) के दादाजी भी सेना में थे। उनकी शादी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के एक आर्मी ऑफिसर से हुई है। उनके नाम पर एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। वह भारतीय सेना (Indian Army) की ऐसी पहली महिला अफसर हैं, जिन्होंने ‘फोर्स 18’ में एक ट्रेनिंग टुकड़ी को लीड किया था।

‘फोर्स 18’ कोई आम ट्रेनिंग नहीं था। यह ASEAN प्लस देशों का एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास था, जिसमें 18 देशों की सेनानों ने भाग लिया था। इस अभ्यास में कुरेशी ने मुख्य तौर पर शांति स्थापना कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया था। इसके अलावा साल 2006 में कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) ने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियान में भी भाग लिया था। वह लंबे समय तक शांति स्थापना कार्यों से जुड़ी रही हैं।

सैनिक परिवार से आने वालीं कर्नल सोफिया ने एक बार कहा था कि उनकी शांति स्थापना ड्यूटी में सीजफायर की निगरानी करना और संघर्ष वाले इलाकों में हो प्रयासों को सपोर्ट करना शामिल है। उनके बारे में तत्कालीन आर्मी कमांडर ऑफ सदर्न कमांड लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि उनका सेलेक्शन उनकी क्षमताओं और लीड करने की योग्यता के आधार पर किया गया था, न कि उनके लिंग के आधार पर।

Tag: #nextindiatimes #ColonelSofiaQureshi #OperationSindoor

RELATED ARTICLE

close button