स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली (Virat Kohli) चाहे उम्र में रोहित शर्मा से लगभग डेढ़ साल छोटे हों लेकिन उनका क्रिकेट करियर एक ही दौर से होकर गुजरा है। एक साथ टी20 से संन्यास लिया और फिर कुछ ही दिनों के अंतराल पर दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। दोनों ने BCCI से करोड़ों की तनख्वाह ली है, खूब सारे ब्रांड्स को प्रमोट किया और स्पॉन्सरशिप डील से भी करोड़ों कमाए हैं।
यह भी पढ़ें-जानें कितनी होती है क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले स्टंप्स की कीमत?
Virat Kohli और शर्मा दोनों ही कई बड़े ब्रांड्स से जुड़े हैं। कोहली Puma, Audi और American Tourister जैसे ब्रांड्स का प्रचार करते हैं। वो One8 और Wrogn जैसे अपने खुद के बिजनेस भी चलाते हैं। रोहित शर्मा भी कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांड्स के एंबेसडर हैं। ये दोनों खिलाड़ी खेल के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। रोहित के पास महंगी कारों का भी शानदार कलेक्शन है। विराट कोहली ने सोमवार 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

रोहित शर्मा को महंगी कारों का शौक है। उनके पास Lamborghini Urus (4.18 करोड़ रुपये), Mercedes-Benz S-Class (1.50 करोड़ रुपये), BMW M5 (1.79 करोड़ रुपये) और Range Rover HSE LWB (2.80 करोड़ रुपये) जैसी कारें हैं। अक्सर उनकी शानदार लाइफस्टाइल का जिक्र होता है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के बाहर भी काफी सफल हैं। विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 1,050 करोड़ रुपये आंकी गई है। ब्रांड एंडोर्समेंट और कई बिजनेस में निवेश से उन्हें अच्छी कमाई होती है। रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 214 करोड़ रुपये है। मैच कॉन्ट्रैक्ट, Adidas और CEAT जैसे ब्रांड्स के एंडोर्समेंट और स्टार्टअप्स में निवेश से उन्हें अच्छी कमाई होती है। उनकी खुद की क्रिकेट अकादमी, CricKingdom भी है।
Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #RohitSharma