स्पोर्ट्स डेस्क। भारत महिला (Team India) और दक्षिण अफ्रीका महिला के बीच मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ट्राई-सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओपनर प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने इस मैच में 78 की उम्दा पारी खेली और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इसके साथ ही भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी (Alice Perry) के जानदार रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?
प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने महिला वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवां अर्धशतक जमाया। इसी के साथ महिला वनडे प्रारूप में पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद प्रतिका लगातार पांच अर्धशतक जमाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं। प्रतिका रावल दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।
इसके अलावा प्रतिका (Pratika Rawal) खेल के साथ-साथ साइकोलॉजी की भी पढ़ाई कर रही हैं। बता दें कि प्रतिका अपनी पढ़ाई को बहुत ही गंभीरता से लेती हैं और उनके 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 92.5 परसेंट नंबर आए थे। बता दें कि प्रतिका ने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाने लगी थीं। वो महज चार साल की थीं जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। प्रतिका को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उनके पिता प्रदीप रावल ने उन्हें प्रोत्साहित किया।

प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी शुरुआत की थी। प्रतिका को भारत के लिए अब तक सिर्फ चार वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 55.75 की औसत से 223 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने दो फिफ्टी भी लगाई है। बल्लेबाजी के अलावा प्रतिका पार्ट टाइमर बॉलर भी हैं और उन्होंने दो विकेट भी अपने नाम किए हैं। घरेलू क्रिकेट में प्रतिका दिल्ली के लिए खेलती हैं।
Tag: #nextindiatimes #PratikaRawal #TeamIndia