स्पोर्ट्स डेस्क। दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इस साल की शुरुआत में हिमानी मोर (Himani Mor) से शादी रचाई थी। हिमानी पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेनिस से दूरी बनाकर स्पोर्ट्स बिजनेस में करियर बनाने का सोचा। अब हिमानी ने 1.5 करोड़ रुपये के जॉब ऑफर को ठुकरा दिया है।
यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा क्यों कहलाते हैं ‘हिटमैन’, जानें कहां से आया यह नाम?
हिमानी मोर (Himani Mor) हरियाणा के लरसौली की रहने वाली हैं और एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल में पढ़ाई की, जो कि ओलंपियन टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का भी अल्मा मेटर है और उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से अपनी स्नातक डिग्री पूरी की। इसके बाद, अमेरिका के फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट में स्पेशल डिग्री हासिल की।

यही शैक्षणिक पृष्ठभूमि अब उन्हें खेल बिजनेस की दुनिया में मजबूती दे रही है। वर्तमान में हिमानी (Himani Mor) यूरोप में अपने पति नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के साथ हैं। नीरज यहां आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी ट्रेनिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान हिमानी भी अपने नए करियर की योजना और तैयारी में जुटी हुई हैं।
इस साल की शुरुआत में हिमानी (Himani Mor) और नीरज (Neeraj Chopra) ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक निजी समारोह में शादी की थी। दरअसल, नीरज और हिमानी की पहली मुलाकात भी दोनों परिवारों के खेलों से जुड़े होने की वजह से हुई थी। शादी बेहद सादगी से हुई और इसकी जानकारी केवल सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए साझा की गई। शादी के तुरंत बाद यह कपल अमेरिका चला गया और अब तक औपचारिक रिसेप्शन नहीं हुआ है।
Tag: #nextindiatimes #HimaniMor #NeerajChopra