11 C
Lucknow
Saturday, December 20, 2025

कौन हैं माहिका शर्मा; जिन्हें फिफ्टी जड़कर हार्दिक पंड्या ने दी फ्लाइंग किस

अहमदाबाद। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पांचवां मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में तिलक वर्मा और Hardik Pandya ने तहलका मचाया। हार्दिक ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड Mahika Sharma पर प्यार भी लुटाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-नताशा नहीं; ‘आश्रम 3’ की ये हसीन एक्ट्रेस थी Hardik Pandya की ड्रीम गर्ल

माहिका शर्मा एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, जो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फैशन और फिटनेस कंटेंट भी बनाती हैं। लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, माहिका ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के नेवी चिल्ड्रन स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इकॉनोमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई की।

पढ़ाई पूरी करने के बाद माहिका ने मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर रुख किया। उन्होंने एक फ्रीलांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद वो रैपर रागा के लिए एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं और बाद में फिल्मों में भी उन्होंने कई छोटी भूमिकाएं निभाईं। इनमें ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्देशक ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की ‘इनटू द डस्क’ और ओमंग कुमार की ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (2019) भी शामिल है। इसमें वो विवेक ओबेरॉय के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा वो कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।

एक्टिंग के अलावा माहिका ने फैशन में भी काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने कई मशहूर फैशन डिजाइनर के लिए वॉक किया है। इनमें अनीता डोंगरे, रितु कुमार, तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा और अमित अग्रवाल जैसे प्रमुख डिजाइनरों के नाम शामिल हैं। उनके काम के लिए उन्हें 2024 के इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज) का पुरस्कार भी मिला। वो एले मैग्जीन द्वारा मॉडल ऑफ द सीजन भी रह चुकी हैं।

Tag: #nextindiatimes #HardikPandya #MahikaSharma

RELATED ARTICLE

close button