एंटरटेनमेंट डेस्क। अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) के एक एड को लेकर विवाद हुआ था। इस एड को अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने सराहा है। ट्रम्प ने कहा कि अगर सिडनी रिपब्लिकन हैं तो उनका एड शानदार है। स्वीनी ने फ्लोरिडा में रिपब्लिकन के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। उनका जन्म वाशिंगटन में हुआ था।
यह भी पढ़ें-‘थॉर’ से ‘हल्क’ तक, मार्वल यूनिवर्स के इन किरदारों का पूरी दुनिया में है बोलबाला
दरअसल अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने एक रिपोर्टर से कहा, ‘यदि सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं तो मुझे लगता है कि उनका एड शानदार है।’ बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति का ये रिएक्शन तब आया, जब एक्ट्रेस ने बताया कि वह रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं। हालांकि इंटरनेट पर स्वीनी के वायरल कैम्पेन और पॉलिटिकल थॉट्स को लेकर बहस छिड़ गई है।

सिडनी बर्निस स्वीनी (Sydney Sweeney) का जन्म 12 सितंबर, 1997 को वाशिंगटन में हुआ था। उनकी मां क्रिमिनल डिफेंस लॉयर थीं और पापा भी दूसरी नौकरी करते थे। इनका एक भाई है। स्वीनी ने स्पोकेन के सेंट जॉर्ज स्कूल में पढ़ाई की है। वह स्पोर्ट्स में एक्टिव थीं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 से ‘क्रिमिनल माइंड्स’, ‘ग्रेज एनाटॉमी’ और ‘प्रिटी लिटिल लार्स’ जैसे टेलीविजन शो में एक गेस्ट आर्टिस्ट के रूप में की थी।
Sydney Sweeney पिछले काफी समय से अपने अमेरिकन ईगल कैंपेन की वजह से फैंस और क्रिटिक्स दोंनों के निशाने पर हैं। यह कैंपेन ‘सिडनी स्वीनी के जीन बहुत अच्छे हैं’… इस पर ही आधारित है। एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जीन माता-पिता से संतानों में जाते हैं, जो अक्सर बालों के रंग, व्यक्तित्व और यहां तक कि आंखों के रंग जैसे गुणों को तय करते हैं। मेरी जींस नीली है।’
Tag: #nextindiatimes #SydneySweeney #DonaldTrump