16 C
Lucknow
Monday, December 8, 2025

T20I में किसने जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। विशाखापट्टनम में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 270 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाकर 40वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में यशस्वी के बल्ले से शानदार शतकीय पारी निकली, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाए। ऐसे में आज जानते हैं T20I में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम।

यह भी पढ़ें-टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है फॉलोऑन, यहां समझें इसके फायदे-नुकसान

ग्लेन मैक्सवेल:

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। मैक्सवेल के नाम उस फॉर्मेट में 126 मैच खेलते हुए 155 की स्ट्राइक रेट से 5 शतक जड़ने का रिकॉर्ड हैं।

रोहित शर्मा:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टी20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2007 से 2024 तक 159 मैच खेलते हुए 5 शतक जड़े हैं। इस दौरान उनका उच्च स्कोर नाबाद 121 रन रहा।

फिल सॉल्ट:

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ने टी20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2022-2025 तक 50 मैच खेलते हुए 4 शतक जड़े हैं। उनका उच्च स्कोर इस दौरान 141 रन नाबाद रहा है।

सूर्यकुमार यादव:

भारत के टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 95 मैच खेलते हुए अब तक 4 शतक जड़े हैं। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 117 रन का रहा है।

डारियस विसेर:

सामोआ की ओर से खेलने वाले डारियस विसेर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उनके नाम 17 मैचों में तीन शतक दर्ज हैं।

Tag: #nextindiatimes #T20I #INDvsSA

RELATED ARTICLE

close button