41 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

IPL में कौन चुनता है प्लेयर ऑफ द मैच? समझें क्या है पूरा प्रोसेस

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत (India) में इन दिनों दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग खेली जा रही है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच चरम पर है और जल्‍द ही क्‍वालिफिकेशन की तस्‍वीर भी साफ हो जाएगाी। इंडियन प्रीमियर लीग समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खत्‍म होने के बाद किसी एक खिलाड़ी (player) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) चुना जाता है। आइए जानतें है कि इसका चुनाव कैसे होता है।

यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?

इंडियन प्रीमियर लीग में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड (Player of the Match) ऐसे प्‍लेयर को दिया जाता है जो या तो टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है या मैच में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करता है। अधिकतर मामलों में टीम की जीत में सबसे अधिक प्रभाव डालने वाले खिलाड़ी को यह अवॉर्ड दिया जाता है। कुछ मामलों में 2 टीमों में से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाता है। यह प्‍लेयर (player) मैच हारने वाली टीम का भी हो सकता है।

जब कई खिलाड़ी लगभग एक जैसा प्रदर्शन करते हैं तो अन्‍य डिपार्टमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाता है। प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) अवॉर्ड जीतने के लिए सबसे ज्‍यादा गेंदें खेलकर सर्वाधिक रन बनाना या मैच में सबसे ज्‍यादा विकेट लेना जरूरी नहीं है। हालांकि टीम की जीत में इम्‍पैक्‍ट डालना या व्यक्तिगत रूप से बेहतरीन प्रदर्शन करना जरूरी है। जबकि कुछ मैचों में विजेता के रूप में किसी खिलाड़ी को चुनना आसान हो सकता है लेकिन जयादातर मैचों में चुनाव करना मुश्किल होता है।

प्‍लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) उन सदस्यों के पैनल से चुना जाता है जो आमतौर पर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रहते हैं। यह कमेंटेटर, ब्रॉडकास्टर हो सकते हैं जो आम तौर पर कोच, पूर्व क्रिकेटर या विश्लेषक रह चुके हैं। कुछ विशेष मामलों में मैच को सबसे करीब से देखने के लिए मैदान पर मौजूद अंपायरों (umpires) से सलाह ली जाती है।

Tag: #nextindiatimes #PlayeroftheMatch #IPL2025

RELATED ARTICLE

close button