दुबई। भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का विजेता बनने के सबसे मजबूत दावेदार के रूप में दुबई (Dubai) पहुंची थी। अब जब टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच बचा है तो हर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय सच होते नजर आ रही है। भारतीय टीम (Indian team) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न केवल बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराया बल्कि अपने सबसे बड़े डर ऑस्ट्रेलिया को भी घुटनों के बल रेंगने के लिए मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें-जानें, गेंद पर थूक लगाने से क्या होता है फायदा; जिसकी वापसी की शमी ने की अपील
भारत (Indian team) सीना ताने फाइनल में पहुंचकर तैयारी शुरू कर चुका है तो न्यूजीलैंड (New Zealand) दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदने के बाद फाइनल में पहुंचा है। पिछले कुछ सालों से लगातार विश्व क्रिकेट को डॉमिनेट करने वाले कीवी हालांकि इस बार उस कॉन्फिडेंस में नहीं दिख रहे हैं। कीवी टीम (New Zealand) के डर का सबसे बड़ा कारण दुबई पिच नहीं है, बल्कि भारत का तगड़ा स्पिन अटैक है। भारतीय टीम में शामिल रविंद्र जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के हीरो थे, जबकि वरुण चक्रवर्ती अपनी गेंदों पर दिग्गजों को नचा रहे हैं।

(New Zealand) के विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या भारत को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिलेगा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप कई मैच एक ही स्थान पर खेलते हैं तो चीजों को कैसे आगे बढ़ाना है इसको लेकर आपके पास वास्तविक स्पष्टता होती है। जिस तरह से हमें यहां मौका मिला। हमने भी इस स्थान पर कई मैच खेले और मुझे लगता है कि यह क्रिकेट का हिस्सा है।’
विलियमसन ने कहा, ‘परिस्थितियां अलग हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उन सकारात्मक पहलुओं को दूर करने की कोशिश करें और फाइनल में दो या तीन दिन के समय में हम कैसे काम करने की कोशिश कर रहे हैं, इस बारे में अच्छा और स्पष्ट रहें। यह इसकी प्रकृति है और हम फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे लेकर उत्साहित हैं।’
Tag: #nextindiatimes #India #NewZealand #ChampionsTrophy