स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli को अब महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी वनडे क्रिकेट का GOAT यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम प्लेयर मान लिया है, जिन्होंने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में रविवार को फिर एक बार अपने पुराने दिनों की याद ताजा कराई है। विराट कोहली ने रांची में 135 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।
यह भी पढ़ें-जानें कितनी है विराट कोहली की प्रॉपर्टी? विदेश में भी है आलीशान घर
विराट कोहली पहले ही वनडे क्रिकेट में 50 से ज्यादा शतक बनाने वाले दुनिया के इकलौते प्लेयर बन चुके हैं। वनडे शतकों की लिस्ट में विराट कोहली पहले ही सचिन तेंदुलकर को बेहद पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक कभी ऊंचा टॉवर माने जाते थे, लेकिन विराट कोहली अब 52 शतकों के साथ इसे ‘बुर्ज खलीफा’ में तब्दील करने में जुटे हुए हैं।

कोहली ने रांची में शतक लगाने के साथ ही एक और पायदान सचिन से छीन ली है। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने अपने कुल वनडे शतक की संख्या 52 पर पहुंचाई और किसी एक सिंगल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले विराट कोहली अपने 51 वनडे शतक के साथ सचिन तेंदुलकर (51 टेस्ट शतक) के बराबर बैठे हुए थे।
सक्सेसफुल टारगेट चेज में कोहली के नाम सबसे ज्यादा वनडे शतक, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब वह घरेलू पिचों पर 50+ स्कोर बनाने में भी सचिन से आगे निकल गए हैं। कोहली ने 8,000 वनडे रन से 14,000 वनडे रन तक हर माइलस्टोन को तेंदुलकर की पीढ़ी के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से हासिल किया है। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाकर यह बेंचमार्क कायम किया था।
Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #SachinTendulkar




