स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2025 का खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। जहाँ भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवां एशिया कप खिताब जीत लिया। एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 69 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।
यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट
एशिया कप फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शिवम दुबे को ‘गेम चेंजर ऑफ द मैच’ चुना गया। शिवम ने 22 गेंदों में 33 रनों की एक अहम पारी खेली और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया। तिलक वर्मा को फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए ‘मोस्ट सिक्सेस’ का अवॉर्ड भी मिला। तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 4 छक्के जड़े थे।
अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। अभिषेक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। अभिषेक ने 7 मैचों में 44.85 की औसत से 314 रन बनाए। अभिषेक को प्राइज मनी में 15,000 US डॉलर के साथ ही एक SUV भी मिली। कुलदीप यादव को ‘मोस्ट वैल्यूड प्लेयर’ का खिताब दिया गया।

कुलदीप ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। भारत के इस गेंदबाज ने 7 मैचों में 17 विकेट हासिल किए। भारत ने एशिया कप का टाइटल जीतने के साथ ही टूर्नामेंट के सभी अवॉर्ड भी अपने नाम किए। टीम इंडिया के लिए विनिंग शॉट रिंकू सिंह ने लगाया और भारत ने एशिया कप का फाइनल 2 गेंद रहते हुए जीत लिया। एशिया कप 2025 के विजेता भारत को 3 लाख अमेरिकी डॉलर राशि मिली।
Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #TILAKVERMA