39.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

किस तरह का सोना खरीदने पर होगा सबसे ज्यादा फायदा? जानें यहां

नई दिल्ली। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (Association) के मुताबिक 99.9 फीसदी शुद्ध सोने की कीमत (gold price) 1,050 रुपये गिरकर 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाले सोने (pure gold) की कीमत 1,050 रुपये कम होकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जबकि एक दिन पहले यह 90,800 रुपये थी। वहीं चांदी की कीमतों में इस बीच बढ़त देखने को मिली। चांदी (Silver) 500 रुपये की तेजी के साथ 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें-आखिर सोना-चांदी पर क्यों नहीं हुआ ट्रंप के टैरिफ का असर, जानें वजह

अगर आप गोल्ड ज्वैलरी (gold jewellery) खरीदने या इसमें इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले कुछ बातों को जान लेना जरूरी है। आइए, यहां जानते हैं गोल्ड ज्वेलरी की जगह किस तरह का सोना खरीदा जा सकता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड:

यह एक तरह के गोल्ड बॉन्ड हैं, जिन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सालाना ब्याज भी मिलता है। इसके अलावा इसमें निवेश करने से टैक्स में बेनिफिट भी हो सकता है। सॉवरेन गोल्ड (gold) बॉन्ड को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए फायदेमंद माना जाता है।

गोल्ड ETF और म्यूचुअल फंड्स:

शेयर मार्केट (stock market) के जरिए भी गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। इसमें लिक्विडिटी ज्यादा होती है और आसानी से ट्रैक भी किया जा सकता है।

डिजिटल गोल्ड:

आप ऑनलाइन भी गोल्ड (gold) में निवेश कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड लेने से उसे फिजिकली स्टोर करने की टेंशन नहीं होती है। साथ ही आप छोटी रकम से भी इसमें निवेश कर सकते हैं। हालांकि आप जिस भी प्लेटफॉर्म से डिजिटल गोल्ड खरीदें तो उसे अच्छी तरह से पहले चेक कर लें और फिर ही अपनी मेहनत की कमाई लगाएं।

सिक्के और बार:

अगर आप निवेश करने के मकसद से सोना खरीद रहे हैं तो गोल्ड ज्वेलरी की जगह सिक्के या बार लेना फायदेमंद हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मेकिंग चार्ज नहीं होता है और इसे एक्सचेंज या बेचते समय ज्वैलर कट भी नहीं लगाता है।

Tag: #nextindiatimes #goldprice #stockmarket

RELATED ARTICLE

close button