32.1 C
Lucknow
Tuesday, September 30, 2025

कौन-सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता कार लोन, जानें सभी बैंकों की डिटेल

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन शुरू होते ही लोगों की खरीदारी का मूड बढ़ जाता है। खासकर नई कार खरीदने का प्लान बनाने वाले लोग दशहरा-दिवाली के समय कार घर लाना पसंद करते हैं। जीएसटी की दरों (New GST Rates) में बड़ी कटौती के बाद त्योहारी सीजन में कारों (car) की बिक्री तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइये आपको बताते हैं कम इंटरेस्ट रेट कौन ऑफर कर रहा है।

यह भी पढ़ें-GST में बदलाव से क्या-क्या चीजें हो जाएंगी सस्ती, जानें कब लागू होंगी नई दरें

बैंक बाजार की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सरकारी से लेकर कई प्राइवेट बैंक 7.60 से लेकर 10.50 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं। लेकिन, इनमें सबसे कम इंटरेस्ट रेट एसबीआई नहीं बल्कि एक अन्य सरकारी बैंक ऑफर कर रहा है।

सबसे सस्ता कार लोन देने वाले टॉप-10 बैंक:

यूको बैंक (UCO Bank)

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.60% से शुरू

EMI- 10,043-10,685 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 0.50% (5,000 रुपए)

केनरा बैंक (Canara Bank)

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.70%-11.70%

EMI- 10,067-11,047 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 0.25% (1,000-5,000 रुपए), रिटेल लोन फेस्टिवल में 100% छूट

खास बात- त्योहार स्पेशल ऑफर के तहत प्रोसेसिंग फीस पर छूट।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.80%-9.70%

EMI- 10,090-10,550 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 1,000 तक रुपए

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.85%-9.70%

EMI- 10,102-10,550 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 0.25% (1,000-1,500 रुपए)

बैंक ऑफ इंडिया (BOI)

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.85%-12.15%

EMI- 10,102-11,160 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 0.25% (2,500-10,000 रुपए)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM)

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.70%-12.00%

EMI- 10,067-11,122 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 0.25% तक (15,000 रुपए मैक्सिमम)

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.80%-12.00%

EMI- 10,090-11,122 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 0.50% (500-5,000 रुपए)

पंजाब एंड सिंध बैंक

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.75%-14.25%

EMI- 10,078-11,699 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 0.25% (1,000-15,000 रुपए)

इंडियन बैंक

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.75%-9.85%

EMI- 10,078-10,587 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 1,000 रुपए

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

लोन अमाउंट- 5 लाख

लोन टेन्योर- 5 साल

ब्याज दर- 7.85%-9.45%

EMI- 10,102-10,489 रुपए

प्रोसेसिंग फीस- 0.50% (2,000-20,000 रुपए)

Tag: #nextindiatimes #carloan #bank

RELATED ARTICLE

close button