नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) में कांग्रेस की लगातार तीसरी शर्मनाक हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने आईना दिखाने का काम किया है। दिल्ली चुनाव (elections) में कांग्रेस (Congress) लगातार तीसरी बार अपना खाता नहीं खोल पाई है, जिसके बाद से कई नेताओं ने पार्टी को आत्मनिरीक्षण करने को कहा है।
यह भी पढ़ें-AAP की हार के बाद दिल्ली सचिवालय सील, फाइलों को सुरक्षित रखने का आदेश
कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि वह गठबंधन की राजनीति करना चाहती है या अकेले चलेगी। तारिक अनवर ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में बुनियादी बदलाव की भी मांग की। हालांकि उन्होंने इस पर विस्तार से कुछ नहीं कहा।
बिहार के कटिहार से पार्टी के सांसद अनवर ने एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस (Congress) को अपनी राजनीतिक रणनीति स्पष्ट करने की जरूरत है। उसे तय करना होगा कि वह गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेले चलेगी। इसके अलावा पार्टी के संगठन में बुनियादी बदलाव करना भी जरूरी हो गया है।”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। पार्टी लगातार तीसरी बार एक भी सीट जीतने में विफल रही। कांग्रेस के लिए एकमात्र राहत की बात यह है कि दिल्ली में उसके वोट शेयर में मामूली सुधार हुआ है, जो 2 प्रतिशत है। कांग्रेस को अब बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसनी है, जो कुछ ही महीनों में होने वाले हैं। पार्टी बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन में है।
Tag: #nextindiatimes #Congress #DelhiElection