स्पोर्ट्स डेस्क। 2026 T20 World Cup से पहले भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने का सुनहरा मौका है। मगर उसके सामने न्यूजीलैंड की कठिन चुनौती है, जिसने हाल ही में वनडे सीरीज में भारत को उसी के घर में धूल चटाई है। भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज आज से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी।
यह भी पढ़ें-ODI में इन खिलाड़ियों ने लगाया सिर्फ एक शतक; गावस्कर-कपिल देव भी हैं शामिल
पिछले कुछ समय में भारतीय टी20 टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे तिलक वर्मा पहला मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि चोट के कारण उन्हें पहले तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना गया है। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव पुष्टि कर चुके हैं कि तिलक वर्मा की गैर मौजूदगी में ईशान किशन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। इसलिए सबसे पहले जान लीजिए कि भारत और न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच टीवी और मोबाइल पर आप कहां देख सकते हैं?

दोनों टीमों का पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि आधे घंटे पहले यानी 6:30 PM टॉस होगा। टीवी दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव मैच देख पाएंगे। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। भारत और न्यूजीलैंड का मैच जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगा। दरअसल जियो के कुछ मोबाइल रिचार्ज प्लान में जियो हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलता है। उदाहरण के तौर पर 349 रुपये और 399 रुपये वाले रिचार्ज में भी जियोहॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन फ्री मिलता है।
पांच मैचों की टी20आई सीरीज का पूरा शेड्यूल:
पहला टी20 मैच – भारत बनाम न्यूजीलैंड – नागपुर
दूसरा टी20 मैच – भारत बनाम न्यूजीलैंड – रायपुर
तीसरा टी20 मैच – भारत बनाम न्यूजीलैंड – गुवाहाटी
चौथा टी20 मैच – भारत बनाम न्यूजीलैंड – विशाखापत्तनम
पांचवां टी20 मैच – भारत बनाम न्यूजीलैंड – तिरुवनंतपुरम
Tag: #nextindiatimes #2026T20WorldCup #Crickrt #INDvsNZ




