25 C
Lucknow
Tuesday, October 14, 2025

लखनऊ में कहां है सबसे बड़ी पटाखा मार्केट, सिर्फ 3 रुपए से है शुरुआत!

लखनऊ। इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। दिवाली के अवसर पर लोग दीपक जलाने के साथ-साथ पटाखे फोड़कर और मिठाईयाँ बांटकर खुशी का इजहार करते है। ऐसे में लोग दिवाली के लिए पहले से तैयारी करने लगते है और बम, पटाखे (firecracker market) और दीयों की खरीदारी शुरू कर देते है।

यह भी पढ़ें-इस नक्षत्र में खरीदें सोना-चांदी, जानें धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त

आप भी दिवाली के लिए पटाखे लेना चाहते है तो लखनऊ का यह बाजार आपके लिए खास हो सकता है, जहां आपको होलसेल के रेट में पटाखे मिलेंगे। लखनऊ का काकोरी बाजार अपने पटाखों के कारोबार के लिए जाना जाता है, जहां विभिन्न ब्रांड कंपनियों के पटाखे होल सेल में बेचे जाते है। इस बाजार में हर तरह के पटाखे मिल जाते है जबकि यहां सिर्फ ब्रांडेड पटाखे ही उपलब्ध होते है। यह थोक मंडी विशेषज्ञता और विविधता के साथ पटाखों का व्यापार करती है और ग्राहकों को विकल्पों की व्यापक सौगात प्रदान करती है।

दिवाली के अवसर पर लोगों में पटाखों की खरीदारी की उत्सुकता खासी दिख रही है। इस बाजार से होल सेल में कम से कम 1000 रुपए में ग्राहक अच्छी खासी पटाखों की खरीदारी कर सकता है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यहां मात्र 3 रुपए में पटाखे मिलने की शुरुआत हो जाती है। इस बाजार की खासियत यह है कि यहां ब्रांडेड पटाखे मिलते हैं, जिनमें पटाखे जलाते वक्त हादसे का कोई डर नहीं होता।

इस बाजार में पटाखे काफी सस्ते मिल जाते हैं और वह इस बार आसमानी पटाखे की खरीदारी करना खूब पसंद कर रहे है। आप भी होल सेल के दाम में पटाखे की खरीदारी करना चाहते है तो आना होगा काकोरी। आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है।

Tag: #nextindiatimes #firecrackermarket #Lucknow

RELATED ARTICLE

close button