मुंबई। बॉक्स ऑफिस (box office) पर अक्सर पुरुषों ने राज किया है लेकिन समय बदल गया है। अब महिलाएं (women) भी अकेले दम पर फिल्मों को सफलता की ओर ले जाने में कामयाबी हासिल कर रही हैं। आज महिला दिवस (Women’s Day) के मौके पर हम आपको उन पांच फीमेल सेंट्रिक फिल्मों (Hit Female Centric Movies) के बारे में बताने जा रहे हैं जो हिट हुईं।
यह भी पढ़ें-लाख छिपाएं प्यार मगर…! श्रद्धा कपूर के फोन का वॉलपेपर देख चौंके लोग
द केरल स्टोरी:
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है एक्ट्रेस अदा शर्मा का, जिन्होंने ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं अदा शर्मा स्टारर ये फिल्म 2023 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग और अब तक की (box office) पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन (women) सेंट्रिक फिल्म है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुदीप्तो सेन निर्देशित द केरल स्टोरी ने 242.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

राजी:
अब बात करते हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म की ‘राजी’ की। एक्ट्रेस की ये फिल्म भी हाइएस्ट ग्रॉसिंग वुमन सेंट्रिक फिल्मों की लिस्ट शामिल है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था। वहीं आलिया भट्ट ने भी इसमें जबरदस्त एक्टिंग की थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस (box office) पर 123.84 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स:
इसके अलावा आनंद एल राय की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। वैसे देखा जाए तो इस फिल्म में आर माधवन और जिम्मी शेरगिल जैसे हीरो भी थे लेकिन इसकी कहानी कंगना रनौत के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि इस फिल्म ने 150.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी:
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ भी इस लिस्ट में शुमार है। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर काफी अच्छा बिजनेस किया था। बता दें कि इस फिल्म ने 92.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
Tag: #nextindiatimes #boxoffice #WomensDay