मुंबई। सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय की गिनती, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में होती है। खासकर 90 के दशक में इन दोनों एक्ट्रेसेज का बोलबाला था। इनकी एक्टिंग और खूबसूरती के सभी दीवाने हैं। साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड और सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें-कभी 1500 रुपए के लिए किया था ऐसा काम, जानें अब कितनी अमीर हैं ऐश्वर्या राय?
फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट (Miss India) में ऐश्वर्या और सुष्मिता आमने-सामने थीं और इस कॉन्टेस्ट के बाद दोनों के बीच अनबन की खबरों ने भी तूल पकड़ा था। इस प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता सेन, चेंजिंग रूम में बैठकर रो रही थीं। मिस इंडिया प्रतियोगिता के दौरान, ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच कड़ी टक्कर थी। यह खिताब सुष्मिता ने अपने नाम किया था और ऐश्वर्या रनर अप रही थीं।

हालांकि सुष्मिता को अपनी जीत की उम्मीद नहीं थी और उन्हें लग रहा था कि ऐश्वर्या इस कॉन्टेस्ट की फिक्स विनर होंगी। प्रह्लाद कक्कड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि प्रतियोगिता के दौरान एक दिन सुष्मिता बहुत रो रही थीं और उन्होंने उनसे कहा था कि यहां सब धांधली है और सब कुछ पहले से तय है। सुष्मिता को लग रहा था कि क्योंकि ऐश एक बड़ी मॉडल हैं, ऐसे में उन्हें ही यह खिताब दिया जाएगा, लेकिन बाद में सुष्मिता ने जीत हासिल की।
प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि एक सवाल-जवाब के राउंड के दौरान सुष्मिता का जवाब ज्यूरी को ज्यादा बेहतर लगा और उन्होंने वह आखिरी राउंड अपने नाम कर लिया। प्रह्लाद कक्कड़ ने यह भी बताया कि क्योंकि ऐश्वर्या उस समय पहले से ही पेप्सी और लक्मे समेत कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा थीं, ऐसे में सुष्मिता को लग रहा था कि ब्यूटी पेजेंट ऐश्वर्या ही जीतेंगी।
Tag: #nextindiatimes #MissIndia #AishwaryaRaiBachchan #SushmitaSen




