29 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

सनी देओल की तरह जब ‘जाट’ बने थे संजय दत्त, फ्लॉप हो गई थी करोड़ों की फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क। सनी देओल (Sunny Deol) की जाट (Jaat) की शुरुआत गदर 2 की तरह बहुत धांसू तो नहीं हुई लेकिन पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस (box office) पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही। सिकंदर के लिए मुसीबत बनकर आई जाट (Jaat) ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे में ही तकरीबन 12 फिल्मों का सूपड़ा साफ कर दिया है।

यह भी पढ़ें-चार शादियां करने वाले इस बॉलीवुड एक्टर का बेटा हॉलीवुड में करता है राज

बॉलीवुड (Bollywood) के ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो जट्ट (Jaat) वाले अंदाज में दिखाई दिए हैं। कुछ फिल्मों ने जमकर कमाई की तो कुछ का बुरा हाल हो गया। ऐसी ही एक फिल्म है, जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) हीरो थे और यह फिल्म 19 साल पहले आई थी। संजय दत्त की साल 2006 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म का नाम था- ‘सरहद पार’। रमन कुमार ने फिल्म का डायरेक्शन किया था। वहीं गोल्डी टकर ने इस पर पैसा लगाया था। संजय दत्त के अलावा फिल्म में तब्बू, महिमा चौधरी, चंद्रचूड़ सिंह और राहुल देव ने भी काम किया था।

इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) मेजर रंजीत सिंह का किरदार निभाते दिखे थे, जो सिख रेजिमेंट में होता है। यह फिल्म 13 करोड़ रुपये के बजट से तैयार की गई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हाल हो गया। इंडिया से इस पिक्चर ने 67 लाख की कमाई की थ। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 96 लाख रुपये रहा था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की भी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल है।

संजय दत्त की फिल्म के लिए कहा जाता है कि इसके राइट्स किसी भी चैनल ने खरीदने से मना कर दिया था। उसकी वजह थी- इसका फ्लॉप होना। एक्टर इंडियन आर्मी के एक जवान का किरदार निभाते दिखे थे, जो लड़ाई में बॉर्डर पार कर जाता है। बेशक संजय दत्त की फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन उनके फैन्स उन्हें जट्ट (Jaat) वाले अंदाज में देखकर काफी खुश थे।

Tag: #nextindiatimes #Jaat #SunnyDeol #SanjayDutt

RELATED ARTICLE

close button