एंटरटेनमेंट डेस्क। सैयारा (Saiyaraa) बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बहुत ही तेज रफ्तार से दौड़ रही है। पहले दिन से ही अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाया हुआ है। महज पांच दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने बड़ा कमाल कर दिया है और अक्षय की इस साल की बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के एकदम करीब पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें-सिंगर भी हैं Saiyaara एक्ट्रेस अनीत पड्डा, काजोल के साथ कर चुकी हैं काम
‘Saiyaraa’ फिल्म फेम एक्टर अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे एक्टर चंकी पांडे के छोटे भाई हैं। इस तरह वह फिल्मी परिवार से नाता रखते हैं। साथ ही शाहरुख खान के साथ भी चिक्की पांडे की कई साल पुरानी दोस्ती है। कई साल पहले अपने दोस्त शाहरुख के चिक्की पांडे मददगार बने थे।
अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे, चंकी पांडे के भाई हैं। मगर वह चंकी पांडे की तरह फिल्मों में नहीं आए। इसके बजाय बिजनेस में हाथ आजमाया। साल 1994 की बात है, एक पत्रकार को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में शाहरुख खान गिरफ्तार हुए। ऐसे में नाना पाटेकर और चिक्की पांडे ने उनकी मदद की। चिक्की पांडे ने शाहरुख खान की जमानत करवाई थी। किंग खान और चिक्की पांडे आज भी दोस्त हैं। ‘Saiyaraa’ फेम अहान पांडे भी शाहरुख खान के बेटे आर्यन के दोस्त हैं।

अहान पांडे की फिल्म ‘Saiyaraa’ एक रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म यंग ऑडियंस खासकर जेन जी (Gen Z) को पसंद आ रही हैं। फिल्म के गाने भी ऑडियंस को अच्छे लगे हैं। यह फिल्म चंद दिनों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
Tag: #nextindiatimes #Saiyaraa #AhaanPandey