29.1 C
Lucknow
Thursday, October 2, 2025

जब सेट पर लोगों को लगा सच में आ गए ‘बापू’, हॉलीवुड से आये थे गांधी

एंटरटेनमेंट डेस्क। महात्मा गांधी की जीवनी पर कई फिल्में बनी हैं। अलग-अलग कलाकारों ने ‘बापू’ के संघर्ष और भारत को आजादी दिलाने के उनके जज्बे को अपने-अपने अभिनय में दिखाया है। महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गांधी’ (Gandhi) 1982 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें-ये है दुनिया का सबसे मनहूस गाना, ले चुका है 100 से ज्यादा लोगों की जान

इस मूवी की खास बात यह थी कि हॉलीवुड एक्टर बेन किंग्सले ने फिल्म में महात्मा गांधी का रोल प्ले किया था। इसके लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था। आपको बता दें कि ‘बापू’ की जिंदगी पर बनी फिल्म गांधी ब्रिटिश डायरेक्टर रिचर्ड एटनबर्ग की 20 सालों की जिद का नतीजा था।

26 नवंबर 1980 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और सात महीनो की लगातार मेहनत के बाद 10 मई 1981 में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी। महात्मा गांधी पर बेस्ड इस फिल्म को 30 नवंबर 1982 को भारत में और 3 दिसंबर 1982 में मूवी को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 18 करोड़ रुपए का खर्चा आया था। ‘गांधी’ मूवी ने उस समय पर 127 मिलियन का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था।

इस फिल्म में महात्मा गांधी के किरदार में इंग्लिश एक्टर बेन किंग्स्ले ने ऐसी जान फूकीं थी, जिससे लोगों को नजर का धोखा हो गया था। उन्होंने न सिर्फ बापू के बोलने का अंदाज पकड़ा और उनके तौर-तरीको को सीखा, बल्कि उन्होंने अपने फिजिक पर भी जमकर काम किया। ‘गांधी’ के निर्देशक ने बताया था कि जब वह भारत में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो सेट पर मौजूद बेन किंग्स्ले को देखकर अक्सर हैरान हो जाते थे, उन्हें ऐसा लगता था कि उनके सामने महात्मा गांधी ही खड़े हैं।

Tag: #nextindiatimes #GandhiJayanti2025 #MahatmaGandhi #Gandhi

RELATED ARTICLE

close button